विश्व कैंसर दिवस पर अहमदाबाद के कैंसर सर्वाइवर ने बताया आयुष्मान भारत योजना का लाभ
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

विश्वभर में आज कैंसर दिवस मनाया जा रहा है और इस मौके पर कई कैंसर सर्वाइवर ने अपनी कहानी शेयर की है. उन्होंने बताया है कि किस तरह से आयुष्मान भारत जैसी सरकार की पहलों से उन्हें मदद इस मुश्किल वक्त में मदद मिली है और इस वजह से वो अपना इलाज भी आसानी से करवा पाए हैं. इस बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अहमदाबाद, गुजरात के आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी किरीटभाई पूजाभाई गज्जर ने कहा, “…मेरी पत्नी को कैंसर हुआ था, मैं पिछले 6 सालों से यहां सिविल अस्पताल में इलाज करवा रहा हूं. यह मुफ्त है. मैं निजी अस्पताल का खर्च नहीं उठा सकता. मुझे भारत में इससे बेहतर इलाज नहीं मिल सकता. जब इस बीमारी का पता चला तो हम बहुत परेशान थे लेकिन इस आयुष्मान कार्ड से मुझे मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है.”
वहीं डॉक्टर पीयूषा कुलश्रेष्ठ ने कहा, “मैं आपको बस इतना बताना चाहती हूं कि PM आयुष्मान भारत कैंसर रोगियों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में एक बड़ा बदलाव है. कैंसर में, समय बहुत महत्वपूर्ण है. अगर किसी व्यक्ति को कैंसर का पता चलता है और उसे अपने इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, तो परिणाम बदल जाता है. इसलिए यह PM आयुष्मान योजना अन्य नीतियों की तुलना में बहुत बेहतर है…”
कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने भी कैंसर के बारे में इस मौके पर बात की. एक्टर इमरान हाशमी ने बताया कि जब उनके बेटे को कैंसर हुआ था तो उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, “जब मेरे बेटे अयान को कैंसर का पता चला, तो हमारी दुनिया उलट गई, लेकिन सच्ची ताकत और हमें मिले समर्थन से हमने पाया कि इस लड़ाई में शुरुआती पहचान और समय पर इलाज कितना जरूरी है. आयुष्मान भारत और PMJAY जैसी पहल गेम चेंजर रही हैं. ये कार्यक्रम भारत भर में लाखों परिवारों के लिए कैंसर के इलाज को अधिक सुलभ बना रहे हैं, वित्तीय बोझ को कम कर रहे हैं और उम्मीद जगा रहे हैं. आज, विश्व कैंसर दिवस पर, मैं आप सभी से नियमित रूप से जांच करवाने, जागरूकता बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि हर कोई, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि का हो, उसे वह देखभाल मिले जिसके वह हकदार हैं. आइए हम सब मिलकर लड़ें क्योंकि हर जीवन मायने रखता है.”
वहीं कैंसर सरवाइवर सोनाली बेंद्रे ने कहा, “आज विश्व कैंसर दिवस पर मैं एक कठोर सच्चाई के बारे में बात करना चाहती हूं, कैंसर हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करता है और देर से पता लगने पर अक्सर इलाज एक कठिन चुनौती बन जाता है. कैंसर के खिलाफ लड़ाई में शुरुआती पहचान बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन कई लोगों के लिए, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच एक बड़ी बाधा रही है. इसीलिए आयुष्मान भारत जैसी पहल गेम चेंजर है. सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करके, अब अनगिनत परिवार समय पर कैंसर उपचार और अत्यंत महत्वपूर्ण प्रारंभिक पहचान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसका प्रभाव वास्तविक है, वित्तीय बाधाएं टूट रही हैं और लोगों में कैंसर से लड़ने का आत्मविश्वास बढ़ रहा है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नए Income Tax बिल में देर से ITR फाइल करने पर नहीं मिलेगा रिफंड? जानें क्या है पूरी सच्चाई
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
रिटायर हो रहे बेटे के लिए 94 वर्षीय मां का सरप्राइज, रेडियो पर लाइव आकर ऐसे कही दिल की बात, Video इमोशनल कर देगा
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक
February 17, 2025 | by Deshvidesh News