Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

विराट कोहली के लिए अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर उमड़ी भीड़, भगदड़ जैसे बने हालात, कोई हताहत नहीं 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

विराट कोहली के लिए अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर उमड़ी भीड़, भगदड़ जैसे बने हालात, कोई हताहत नहीं

रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी नई दिल्ली के अरुण जेटवी स्टेडियम के बाहर हुई अव्यवस्था के कारण खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को विराट कोहली सूरज आहूजा की रेलवे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं और 12 साल में विराट कोहली की यह घरेलू क्रिकेट में वापसी है, इस वजह से केवल दोनों टीमें ही नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि, लोगों की भीड़ के कारण स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी मच गई.

जानकारी के मुताबिक स्टेडियम के गेट 16 के बाहर भीड़ एक दूसरे को धक्का देने लगी और इस वजह से कुछ लोग एंट्री गेट के पास गिर गए. इस अफरा-तफरी में पुलिस की एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग अपने जूते छोड़कर भाग गए. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो कम से कम 3 लोग घायल हो गए. गेट के पास डीडीसीए सुरक्षा और पुलिस ने उन्हें घायल होने पर उपचार दिया. उनमें से एक को पैर पर पट्टी बांधनी पड़ी. एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, दिल्ली पुलिस द्वारा घटना को लेकर जारी की गई स्टेटमेंट में कहा गया है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. दिल्ली पुलिस ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है कि “एंट्री के समय वहां भीड़ थी, क्योंकि डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) द्वारा केवल एक गेट का उपयोग किया जा रहा था लेकिन जल्द ही, अन्य गेट खोल दिए गए. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.”

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp