Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

विद्या बालन के चुटकी जो तूने काटी तो…पर बिहार के अंकल ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, लोग बोले – हीरोइन भी फेल 

February 3, 2025 | by Deshvidesh News

विद्या बालन के चुटकी जो तूने काटी तो…पर बिहार के अंकल ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, लोग बोले – हीरोइन भी फेल

सोशल मीडिया पर अगर आप कंटेंट देखने बैठ जाएं तो पूरा दिन आराम से बिता सकते हैं. एक से बढ़कर एक लोग और एक से बढ़कर एक कंटेंट आपको एंटरटेन करने के लिए वहां तमाम मसाला मौजूद है. आपने कई हमशक्ल देखे होंगे. कई ऐसे भी देखे होंगे जो मिमिक्री से ऐसा जादू बिखेर देते हैं कि लोग असल और नकल में फर्क करना भूल जाते हैं. हालांकि आज हम आपको एक ऐसे आर्टिस्ट से मिलवा रहे हैं जो ना किसी के हमशक्ल हैं ना ही मिमिक्री करते हैं. इनकी कलाकारी तो केवल लिपसिंक और एक्सप्रेशन की है.

अंकल के एक्सप्रेशन ने लूट ली महफिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो किसी मेले का लग रहा है. आप देखेंगे कि गाना शुरू होता है और वायरल अंकल बैठे बैठे एक्सप्रेशन देने लगते हैं और जैसे ही गाना जोर पकड़ता है अंकल के एक्सप्रेशन भी एक लेवल ऊपर होते जाते हैं. धीरे धीरे इनके एक्सप्रेशन ऐसे फिट बैठते हैं कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो साल 2012 में बिहार के सोनपुर मेले का बताया जा रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग वाह वाह कह रहे हैं तो वहीं कुछ अंकल की शक्ल टीवी किरदारों से मिलाने लगे. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, जेठा लाल के बाबूजी सोनपुर मेले में क्या कर रहे हैं. एक ने लिखा, मैं तो माइकल जैक्सन की आत्मा के बारे में सोच रहा हूं. एक ने लिखा, विद्या बालन को मौका नहीं मिलता अगर इनके बारे में पहले पता चल जाता.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp