विकसित भारत के लिए देश के युवाओं को सशक्त बनाना एक परिवर्तनकारी विजन
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

इस बार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव को “विकसित भारत युवा नेता संवाद” के रूप में एक परिवर्तनकारी नए स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा. इस मौके पर युवाओं को सशक्त बनाने के लिए चार चरणों वाली प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर लगातार जोर दिया है. यह पहल उनके दृष्टिकोण से मेल खाती है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन ए सिन्हा और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के शोधार्थी सुमित कौशिक ने बताया कि, भारत के युवाओं के लिए प्रतिष्ठित दार्शनिक, विचारक और अग्रणी पैरोकार स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को पौष कृष्ण सप्तमी तिथि को कोलकाता (तब कलकत्ता) में हुआ था. सन 1985 से हर साल भारत में उनकी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है. यह उत्सव स्वामीजी के दर्शन और उनके आदर्शों की स्थायी प्रासंगिकता का प्रमाण है, जो भारतीय युवाओं के लिए प्रेरक हैं.
उन्होंने कहा कि, भारत सरकार की ओर से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस और उसके बाद राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मान्यता देना इस विश्वास को रेखांकित करता है कि स्वामीजी की दृष्टि और मूल्य युवाओं का एक प्रगतिशील और समावेशी राष्ट्र के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन कर सकते हैं. इस विरासत की भावना में राष्ट्रीय युवा महोत्सव (NYF) का आयोजन राष्ट्रीय युवा और किशोर विकास कार्यक्रम (NPYAD) के तहत प्रतिवर्ष जनवरी में किया जाता है. इस कार्यक्रम के जरिए स्वामीजी के जीवन और विचारों का उत्सव मनाया जाता है. यह उत्सव राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है और भारत के युवाओं की जीवंतता को प्रदर्शित करता है.
एक नया राष्ट्रीय युवा महोत्सव: विकसित भारत युवा नेता संवाद
वर्ष 2025 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को “विकसित भारत युवा नेता संवाद” के रूप में एक परिवर्तनकारी नए स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा. यह साहसिक पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से मेल खाती है, जिन्होंने भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर लगातार जोर दिया है. यह नया महोत्सव एक गतिशील मंच के रूप में काम करेगा, जो युवा भारतीयों को 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अभिनव विचारों और दृष्टिकोणों का योगदान करने के लिए सशक्त बनाएगा.
विकसित भारत युवा नेता संवाद का मुख्य आकर्षण युवा प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें बढ़ावा देना है. युवाओं को प्रधानमंत्री और अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ सीधे बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करने की इस पहल से शासन, राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है. यह भारत के विकास पथ को आकार देने में गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि के एक लाख युवाओं को शामिल करने के प्रधानमंत्री के आह्वान को प्रतिध्वनित करता है.
विकसित भारत चैलेंज: युवाओं को सशक्त बनाने के लिए चार चरणों वाली स्पर्धा
इस नए उत्सव का एक मुख्य आकर्षण विकसित भारत चैलेंज की शुरुआत है. यह चार चरणों वाली प्रतियोगिता है जिसे युवाओं को राष्ट्र निर्माण में प्रेरित करने और उन्हें इसमें शामिल करने के लिए डिजाइन किया गया है.
पहला चरण: विकसित भारत क्विज़- मेरा युवा भारत (MY Bharat) प्लेटफ़ॉर्म पर होस्ट किए जाने वाले इस डिजिटल क्विज़ में प्रतिभागियों के भारत की उपलब्धियों के बारे में ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा.
दूसरा चरण : निबंध/ब्लॉग लेखन- क्विज़ के विजेता “विकसित भारत के लिए तकनीक” और “विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना” जैसे विषयों पर निबंध लिखेंगे, जिसमें राष्ट्रीय विकास के लिए उनके विचार प्रदर्शित होंगे.
तीसरा चरण: विकसित भारत विज़न पिच डेक- प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए राज्य की टीमें बनाई जाएंगी.
चौथा चरण: राष्ट्रीय चैम्पियनशिप- राज्य स्तर के विजेता 11-12 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे, जिसमें उन्हें सीधे प्रधानमंत्री के समक्ष अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा.
यह संरचित दृष्टिकोण भारत के विकास और वृद्धि को आगे बढ़ाने में सक्षम युवा नेताओं की पहचान करने के लिए योग्यता-आधारित, पारदर्शी प्रणाली सुनिश्चित करने वाला है.
विविध भागीदारी और जुड़ाव
यह महोत्सव तीन प्रमुख क्षेत्रों में लगभग 3,000 युवाओं के एक विविध समूह को एक साथ लाएगा.
1. विकसित भारत चैलेंज के प्रतिभागी: प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए युवा नवोन्मेषक और विचारक.
2. जिला और राज्य-स्तरीय महोत्सवों के प्रतिभाशाली युवा: चित्रकला, सांस्कृतिक प्रदर्शन और विज्ञान प्रदर्शनी जैसे क्षेत्रों में प्रतियोगिताओं में उभरती प्रतिभाओं को सामने लाया जाएगा.
3. युवा प्रतीक और पथप्रदर्शक: उद्यमिता, खेल, कृषि और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के उल्लेखनीय व्यक्ति अपनी उपलब्धियों और दृष्टि से उपस्थित लोगों को प्रेरित करेंगे.
संवाद की कुछ और मुख्य बातें
विकसित भारत युवा नेता संवाद में गतिविधियों और अवसरों की एक समृद्ध श्रृंखला का वादा है:
विकसित भारत प्रदर्शनी: राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की युवा-केंद्रित पहलों की विशेषता वाली यह प्रदर्शनी प्रमुख कार्यक्रमों, युवा-केंद्रित परियोजनाओं और नेतृत्व और नवाचार के अवसरों पर प्रकाश डालेगी.
पूर्ण सत्र: राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक संवादों और कार्यशालाओं में प्रतिभागियों को बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और प्रेरणा मिलेगी.
सांस्कृतिक समारोह: भारत की विरासत का सम्मान करते हुए इस महोत्सव में ऐसे प्रदर्शन होंगे जो देश की परंपराओं की जीवंतता को दर्शाते हैं.
सन 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका
भारत के युवा इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं, जो रचनात्मकता, नवाचार और लचीलेपन का प्रतीक हैं. विकसित भारत पहल में सन 2047 में देश की स्वतंत्रता की शताब्दी तक विकसित भारत की कल्पना की गई है. इसमें समावेशी विकास, स्थिरता और प्रभावी शासन पर जोर दिया गया है. युवाओं की सक्रिय भागीदारी इस दृष्टिकोण का केंद्र है, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है- “युवा शक्ति परिवर्तन की वाहक और लाभार्थी दोनों है.”
विकसित भारत युवा नेता संवाद केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि भारत के युवाओं को प्रगति के उत्प्रेरक के रूप में सशक्त बनाने का एक आंदोलन है. इस पहल का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा और विचारों को दिशा देकर, उनकी आकांक्षाओं को राष्ट्र के विकास लक्ष्यों के साथ जोड़ना है, जिससे आत्मनिर्भरता और नवाचार का भविष्य विकसित हो सके.
मेरा युवा भारत (MY Bharat) पहल
साल 2023 में स्थापित MY Bharat प्लेटफॉर्म युवा विकास में एक महत्वपूर्ण छलांग है. समान अवसर बनाने के लिए टेक्नालॉजी का लाभ उठाकर यह मंच युवाओं को उनकी आकांक्षाओं को प्राप्त करने और विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान करने के लिए सशक्त बनाने वाला है. रणनीतिक सहयोग और समावेशी प्रयासों के माध्यम से MY Bharat युवाओं के नेतृत्व वाली प्रगति के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हर्षवर्धन सपकाल बने महाराष्ट्र कांग्रेस के नए अध्यक्ष, नाना पटोले की लेंगे जगह
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
ChatGPT का आ गया ‘महाज्ञानी’ अवतार, GPT 4.5 क्या है जानिए
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
आदिवासियों को करोड़ों की संपत्ति दान कर साधु बना राजस्थान का यह शख्स, महाकुंभ में मिला महामंडलेश्वर का पद
January 30, 2025 | by Deshvidesh News