‘विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश की लेटेस्ट तस्वीरों पर मर-मिटे फैंस, एक्ट्रेस ने बताया कैसे की नए साल की शुरुआत
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश वॉरियर ने आज से सालों पहले अपनी आंखों से लोगों को दीवाना बना दिया था. प्रिया प्रकाश फिल्म ओरु अदार के उस लव सीन से देशभर में फेमस हो गई थी, जिसमें एक्ट्रेस ने क्लासमेट के साथ आंखों से कलाबाजियां की थीं. इस वीडियो से प्रिया रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं और इसके बाद एक्ट्रेस के पास प्रोजेक्ट की लाइन लग गई थी. प्रिया फिलहाल साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं और मलयालम, हिंदी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा प्रिया सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत और सिजलिंग तस्वीरों से फैंस को अपना दीवाना बनाती रहती हैं. इसी के साथ प्रिया अपने वेकेशन की भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
प्रिया प्रकाश की प्यारी-प्यारी तस्वीरें
अब प्रिया ने अपनी न्यू ईयर वेकेशन की तस्वीरों से अपने फैंस का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींचा है. प्रिया इन दिनों तमिलनाडु के विला रिट्रीट (कोडईकनई) में एन्जॉय कर रही हैं. वहां से एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस का अलग अंदाज दिख रहा है. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक बार फिर विला रिट्रीट में, मुझे नए साल की शुरुआत स्वादिष्ट भोजन और आध्यात्मिक चाय के साथ करने का मौका मिला, यहां बार-बार आकर बहुत अच्छा महसूस होता है’. अब प्रिया की तस्वीरें उनके फैंस के बीच खूब प्यार बटोर रही हैं.
फैंस ने लुटाया प्रिया पर प्यार
प्रिया की इन तस्वीरों पर 40 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और उनके ज्यादातर फैंस कमेंट बॉक्स में फायर और रेड हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. प्रिया का एक फैन लिखता है, ‘वाह शानदार’. दूसरा फैन लिखता है, ‘अमेजिंग गर्ल, ब्यूटीफुल’. तीसरा फैन लिखता है, ‘गॉर्जियस लग रही हो’. अब प्रिया के फैंस उनकी ऐसी ही खूबसूरत शब्दों में तारीफ कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2025 में प्रिया प्रकाश बॉलीवुड में फिल्म 3 मंकीस और लव हेकर्स में नजर आने वाली हैं. पिछली बार प्रिया को साल 2024 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म मंदाकिनी में देखा गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
“बहुत अच्छे दिन…”, भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने ओहियो के गवर्नर पद के लिए किया उम्मीदवारी का ऐलान
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला, लीलावती अस्पताल में कराए गए भर्ती
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका में आग का तांडव! 24 की मौत, 12000 से ज्यादा घर जलकर खाक; जानें कहां कितनी तबाही
January 13, 2025 | by Deshvidesh News