Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

‘वारिश पंजाब दे’ को एक बार फिर ISI कर सकता है सहयोग, भारत एजेंसियों को मिले खास इनपुट्स: सूत्र 

January 10, 2025 | by Deshvidesh News

‘वारिश पंजाब दे’ को एक बार फिर ISI कर सकता है सहयोग, भारत एजेंसियों को मिले खास इनपुट्स: सूत्र

‘वारिस पंजाब दे’ (WPD) को विदेशी ताकतों से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंड मिल रहा है. भारत की एजेंसियों को इसके खास इनपुट्स मिले हैं. ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह है, जो फिलहाल डिब्रूगढ़ जेल में बंद है और निर्दलीय सांसद भी है. ख़ुफ़िया विभाग के इनपुट के मुताबिक अमृतपाल की पत्नी विदेशी ताकतों के संपर्क में है और विदेशी फंडिंग रिसीव कर रही है. इसके जरिए ‘वारिस पंजाब दे’ की गतिविधियों बढ़ा रही है. खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार WPD को एक बार फिर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI सहयोग कर सकती है.

असम के डिब्रूगढ़ में अमृतपाल की पत्नी ने कुछ लोगों के साथ एक मीटिंग भी की थी. इतना ही नहीं भारत के ख़ुफ़िया विभाग की गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक डिब्रूगढ़ में जाकर अमृतपाल की पत्नी किरनदीप ने कथित तौर एक दूसरे मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी किया था. एजेंसियों के मुताबिक किरनदीप ने कथित तौर एक जिस शख्स के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था वो डिब्रूगढ़ में एक धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ था. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि विदेशों से फंड प्राप्त करने का प्रयास किया जा सकता है. ताकि WPD देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे सके.

अमृतपाल पर लगाया UAPA

अप्रैल 2023 से अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. कल ही पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के अलावा खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला समेत कई लोगो पर पंजाब के एक आपराधिक मामले में यूएपीए (गैरकानूनी  गतिविधियां रोकथाम अधिनियम, UAPA) लगाया है. इससे पहले अमृतपाल पर NSA भी लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें- अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस में TTE और अटेंडेंट की दबंगई, नशे में धुत यात्री को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp