लड़के ने नागिन धुन तो अंकल ने चोली के पीछे पर मटकाई ऐसी कमर, वीडियो देख बोले लोग- मौज कर दी
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

Nagin Dance Viral Video: शादी-बारात और घर के प्रोग्राम में नागिन डांस ने अपने पैर पसार रखे हैं. मानों अब बिना नागिन डांस के शादी-ब्याह अधूरे हैं. हर बारात में सपेरे और नागिन की जोड़ी जरूर मिलती है, जो पूरी बारात का मजा दोगुना कर देती है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी नागिन डांस करने के वीडियो की भरमार है. आये दिन शादी और फैमिली के छोटे-मोटे फंक्शन से नागिन डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब सांप में का खेल दिखाने का वाला एक सपेरा मोहल्ले में जा पहुंचा. वहीं, दूसरे वीडियो में घर के फंक्शन में एक अंकल ने अपने नागिन डांस से घर की महिलाओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया.
यहां देखें वीडियो
गली में नाग बना लड़का (Boy Nagin Dance Viral)
पहले वीडियो की बात करें तो उसमें सांप का खेल दिखाने वाला सपेरा नागिन धुन बजा रहा था कि तभी गली में रहने वाले एक नौजवान नागिन की तरह लहराता बलखाता हुआ डांस करने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स पुनीत सुपरस्टार की तरह गली लौट-लौट कमर मटका रहा है, जिसे देखने वाले बस उसे एक टक देखते ही रह गए. इस वीडियो पर लोग इसे नागिन नहीं अजगर बता रहे हैं. एक ने यूजर ने लिखा है, ‘नागिन के बाद अब अजगर आने लगे हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘यह नर है ना मादा है और यह तो आधा है और वो भी कोबरा’. तीसरे यूजर ने लिखा है, लोगों को पता ही नही था की जहरीला नाग मोहल्ले में रह रहा था’.
घर के फंक्शन में अंकल का नागिन डांस (Uncle Dance On Choli Ke Peeche Kya Hai)
वहीं, दूसरे वीडियो में एक अंकल ने फैमिली फंक्शन में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर मेहमानों को गजब का नागिन डांस दिखाया है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैस यह अंकल घर की महिलाओं के बीच जा-जाकर मजेदार डांस कर रहे हैं. अंकल का डांस जो कोई भी देख रहा है, खुश हो रहा है. अंकल के डांस पर एक ने लिखा है, ‘वाह अंकल जी मौज कर दी आपने’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘टैलेंट किसी स्टेज का मोहताज नहीं होता’. तीसरे ने लिखा है, ‘भाई लोगों बंदे की एक्टिंग में दम है’. अब अंकल के इस डांस पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वीडियोः भूकंप के 16 सेकंड, देखिए धरती डोली और कैसी कांपी दिल्ली
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
क्यों जरूरी है शेर की जैसी पूंछ वाले मकाक का संरक्षण, ये कब आते हैं जमीन पर
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कैसे बनीं ममता कुलकर्णी, समझिए पूरा प्रोसेस
January 24, 2025 | by Deshvidesh News