रोहतक में महिला कांग्रेस नेता की हत्या, सूटकेश में मिली लाश; राहुल गांधी की यात्रा में दिखी थी साथ
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Rohtak Congress worker Murder Case: हरियाणा के रोहतक से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) की हत्या कर दी गई. महिला नेता की लाश एक सूटकेस में मिली. महिला नेता की हत्या की बात सामने आने पर कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है. दूसरी ओर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की लाश रोहतक के सांपला के पास सुबह में बंद अटैची में मिली थी. सुबह से पुलिस इसे लावारिस लाश मानकर जांच में जुटी थी. लेकिन बाद में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने शव की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में किया.
हिमानी नरवाल भारत जोड़ो यात्रा में थी सक्रिय
हिमानी नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में खासा सक्रिय थी. हिमानी की इंस्टाग्राम आईडी पर राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं की तस्वीर है. रोहतक में भी दीपेंदर हुड्डा और भूपेंदर हुड्डा के चुनाव प्रचार में हिमानी खासा सक्रिय थी. रोहतक के कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हिमानी की हत्या की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है.
भूपेंद्र हुड्डा ने उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
हिमानी नरवाल की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्डा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. भूपेंदर हुड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है. इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए.
रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात…
— Bhupinder Singh Hooda (@BhupinderShooda) March 1, 2025
रोहतक के सांपला कस्बे में बंद सूटकेस में मिली लाश
दरअसल शनिवार को रोहतक जिले के सांपला कस्बे के पास बंद अटैची में एक युवती की लाश मिली थी. शाम में इस लाश की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के रूप में हुई. रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने मांग की है कि युवती की हत्या की जांच के लिए पुलिस स्पेशल एसआईटी का गठन करें और जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करें.

सूटकेश में मिली लाश, हाथों में लगी थी मेहंदी
बताया गया कि सांपला कस्बे से होकर गुजरने वाले फ्लाई ओवर के पास शनिवार सुबह बंद अटैची में एक लड़की का शव मिला था. लड़की के हाथ में मेहंदी लगी थी. लड़की की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी हो फैल गई थी. फिर पुलिस भी छानबीन के लिए पहुंची. लेकिन युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए रोहतक पीजीआई में रखवा दिया था.
कांग्रेस विधायक ने लाश की पहचान की, SIT जांच की मांग
जहां युवती के शव की पहचान कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने की. उन्होंने बताया कि युवती कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि युवती कांग्रेस की सबसे सक्रिय कार्यकर्ता थी. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लेकर तमाम कांग्रेस के नेताओं के चुनाव प्रचार में अहम भागीदारी निभाती थी. भारत भूषण बत्रा ने बताया कि युवती की हत्या की जांच तुरंत प्रभाव से एसआईटी बना कर की जाए.

कल एक शादी में शामिल होने का डाला था वीडियो
कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इसलिए सरकार अपराधियों के मन में भय पैदा करें ताकि वह अपराध करें ही नहीं. गौरतलब है कि मृतक युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो एक दिन पहले ही डाला था, जिसमें वह किसी शादी समारोह में दिखाई दे रही है. आज सुबह 11:00 के आसपास सापला से होकर गुजरने वाले फ्लावर ओवर के पास एक बंद अटैची में युवती का शव मिला था.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कतरा रही हैं. दूसरी ओर कांग्रेस की महिला नेता की हत्या और लाश सूटकेस में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘आप’ का 10 साल का भ्रष्टाचार खत्म, BJP सभी वादे पूरे करेगी : दिल्ली के मंत्री
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और अब गुजरात, क्यों चल रही ‘भगवा लहर’, 3 जीत से समझिए
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी की रस्में शुरूं, माता की चौकी में इकट्ठा हुआ पूरा परिवार
February 5, 2025 | by Deshvidesh News