रैप की दुनिया का पहला बादशाह, हनी सिंह-रफ्तार भी इसके आगे कुछ नहीं, अंडरवर्ल्ड की धमकी से बर्बाद हुआ करियर
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा’ अगर आपने यह गाना नहीं सुना तो आप रैप की दुनिया के पहले बादशाह बाबा सहगल के बारे में नहीं जानते. हनी सिंह, बादशाह और रफ्तार की पीढ़ी वाले अगर एक बार बाबा सहगल के बारे में जान लेंगे तो उनके गाने सुनने लग जाएंगे. बॉलीवुड में रैपर के लिए दरवाजे खोलने का श्रेय बाबा सहगल को ही जाता है. 90 के दशक में बाबा सहगल सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम था. जिस तरह हिमेश रेशमिया और हनी सिंह ने अपने बैक-टू-बैक हिट सॉन्ग से संगीत दुनिया पर राज किया था, उससे भी ज्यादा नाम था बाबा सहगल ने अपने रैप से कमाया था. कामयाबी की बुलंदियों को छू रहे बाबा सहगल अचानक कहां और क्यों गायब हो गए और आजकल कहां हैं आइए जानते हैं.
रैपर की दुनिया का पहला बादशाह
बाबा सहगल एक पंजाबी हैं, लेकिन 23 नवंबर 1965 को उनका जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था. पेरेंट्स के कहने पर बाबा सहगल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की, लेकिन उनका मन संगीत में टिका हुआ था. वहीं, इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद बाबा सहगल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो म्यूजिक एल्बम लॉन्च किए, लेकिन फ्लॉप साबित हुए. बाबा हारे नहीं और एक दिन उन्होंने सॉन्ग आइस-आइस बेबी सुना और हिंदी में सॉन्ग ठंडा-ठंडा पानी (1992) रिलीज किया और यहां से बाबा की किस्मत का दरवाजा खुल गया. वहीं, 90 के दशक में कुमार सानू, अभिजीत और उदित नारायण अपने रोमांटिक गानों से समा बना रहे थे तो दूसरी तरफ बाबा सहगल के रैप भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे थे. साल 1998 में बाबा ने फिल्म मिस 420 के लिए बाबा ने ‘आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा’ गाया, जो आज भी लोगों की जुबां पर रटा हुआ है.
कहां और क्यों गायब हुए बाबा सहगल?
बाबा सहगल इस दौरान इतने फेमस हो गये कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां आना शुरू हो गया, लेकिन बाबा सहगल ने इन धमकियों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, और जब इस दौरान संगीत की दुनिया के सरताज गुलशन कुमार का मर्डर हुआ तो बाबा सहगल सहम गए और उन्होंने रातों-रात अपनी प्लानिंग बदली. बाबा सहगल भारत छोड़ सिंगापुर में सैटल होने चले गए और वहां अपने बिजनेस पर पैसा लगाया, लेकिन भारी नुकसान हुआ. ऐसे में बाबा दोबारा भारत लौट आए, जहां रैपर ने टीवी शो किए और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. बाबा सहगल ने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक काम किया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने बनाया नया दल, किस दिशा में जाएगी पंजाब की अकाली राजनीति
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
इंदिरा गांधी के साथ दिख रही यह प्रभावशाली महिला हैं उनकी पक्की सहेली, बेटा कहलाता है बॉलीवुड का शहंशाह, क्या आपने पहचाना ?
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
तेजी से करना है वजन कम तो अपनाएं ये तरीका, 1 महीने में सपाट हो जाएगा आपका पेट
January 14, 2025 | by Deshvidesh News