रेखा गुप्ता हमारी प्रेरणा, गर्व है कि हमारे बीच से CM बन रहीं… पड़ोसियों ने भावी मुख्यमंत्री को ऐसे दी बधाई
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. उनके साथ छह विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके सीएम चुने जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं, खासकर उनके पड़ोसी में जश्न का माहौल है. पड़ोसियों ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे बीच की, हमारी बहन रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बन रही हैं.
भावी सीएम के पड़ोसी ने कहा कि हम बीजेपी के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में चुना. अब दिल्ली और विकसित होगी.
रेखा गुप्ता के पड़ोसियों ने ढोल-नगाड़े बजाकर खुशियां मनाई और लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी.

उन्होंने कहा कि साहेब सिंह वर्मा शालीमार बाग इलाके से मुख्यमंत्री बनकर गए थे. वो यादें धुंधली हो रही थी, लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर से वो यादें ताजा कर दी.
रेखा गुप्ता के एक अन्य पड़ोसी ने कहा कि वो जब निगम पार्षद थीं, तब भी हम सभी का ख्याल रखती थीं. हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र से, हमारे बीच से कोई सीएम बन रही हैं. अब विकास के काम तेजी से होंगे. हमें रेखा गुप्ता पर पूरा विश्वास है.
वहीं रेखा गुप्ता के रिश्तेदारों ने कहा कि वो हमारी प्रेरणा हैं, उन्होंने हमें प्रेरित किया है. हमें विश्वास है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करेंगे. हमें उन पर गर्व है. ये पूरे परिवार के लिए गर्व का विषय है.
हरियाणा के जींद में रेखा गुप्ता के पुश्तैनी गांव में जश्न का माहौल
हरियाणा के जींद जिले से संबंध रखने वालीं रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनके गांव में भी जश्न का माहौल है. जींद के जुलाना क्षेत्र का नंदगढ़ गांव रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव है. अखिल भारतीय अग्रवाल समाज ने भी रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री चुने जाने पर खुशी जताई. उनका कहना था कि यह पूरे अग्रवाल समाज और जींद के लिए गर्व का क्षण है.

उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता ने यह सिद्ध कर दिया है कि परिश्रम, संकल्प और समाज सेवा की भावना से कोई भी ऊंचाइयों को छू सकता है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली विकास की नयी ऊंचाइयों को छुएगी और उनकी सरकार जनता में काम करेगी.
उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि जींद से संबंध रखने वाली रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी गई हैं. हमें उम्मीद है कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी. ”
रेखा के पिता जयभगवान के बैंक प्रबंधक बनने के बाद दिल्ली जाने पर परिवार दिल्ली चला गया था, लिहाजा रेखा की स्कूली पढ़ाई से लेकर स्नातक और एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को दी अच्छी सलाह, एक्शन में आया जांच आयोग
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
सामान्य ब्लड शुगर लेवल कितना होता है? किस नंबर से ऊपर जाने पर मानते हैं डायबिटीज, जानिए पूरा गणित
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
छात्र नेता नाहिद इस्लाम ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार पद से दिया इस्तीफा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News