रेखा गुप्ता ने ली मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ, बनीं दिल्ली की चौथी महिला सीएम
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है. रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. सीएम रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश सिंह वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराया है.
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए हैं. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य, और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे.

रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री बन गईं. हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक निर्वाचित हुई हैं. वह मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री बनी हैं. इसके साथ ही वह, वर्तमान में भाजपा शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित हैं. इनके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस समारोह के साक्षी बने हैं.

रामलीला मैदान में कई गणमान्य हस्तियां और बड़ी संख्या में आम लोग भी उपस्थित हैं. भाजपा विधायक दल की बैठक में बुधवार को 50 वर्षीय रेखा गुप्ता को आठवीं दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुना गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीट पर कब्जा कर जीत हासिल की और आम आदमी पार्टी (आप) के एक दशक लंबे शासन का अंत किया था.
ये भी पढ़ें :- मंत्री, बगावत और फिर मंत्री… कपिल मिश्रा की AAP से बीजेपी तक के सियासी सफर की कहानी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Celebrity MasterChef: ‘इसे तो कोई फ्री में भी ना खाए’, इस कंटेस्टेंट का खाना देख बिगड़ा शेफ विकास खन्ना का मूड
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
‘INDIA’ गठबंधन को बनाने वाले ही क्यों चाह रहे ‘द एंड’? उमर अब्दुल्ला ने बताया, कहां हो रहे फेल
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
Intermittent Fasting: वजन घटाने के लिए आप भी करते हैं इंटरमिटेंट फास्टिंग, तो जान लीजिए इसके कुछ नुकसान
January 30, 2025 | by Deshvidesh News