Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

रेखा और जया नहीं इस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, उठाई थी जूतियां, बोले-मेरे लिए सबसे खूबसूरत महिला… 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

रेखा और जया नहीं इस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, उठाई थी जूतियां, बोले-मेरे लिए सबसे खूबसूरत महिला…

अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में शहंशाह कहा जाता है. वह पिछले कई सालों से सिनेमा में एक्टिव हैं. वैसे तो पूरी इंडस्ट्री बिग बी का फैन है, लेकिन वह किसके फैन हैं. अमिताभ अपने समकालिन एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन हैं. एक्टर ने एक बार उनके जूते भी उठाए थे ताकि वह रेगिस्तान में नंगे पैर खड़ी न हों. बिग बी ने कहा, “पहली बार मुझे उनके साथ फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में काम करने का मौका मिला था तो शूटिंग के दौरान एक सीक्वेंस था जिसमें सुनील दत्त और वहीदा जी को रेगिस्तान में नंगे पैर बैठना था. जहां उच्च तापमान के कारण हमारे जूते पहनकर रेत में खड़ा होना असंभव था. मैं बहुत चिंतित था कि वहीदा जी इतनी विषम परिस्थितियों में और वह भी बिना जूते के कैसे शूटिंग कर रही थीं. इसलिए जैसे ही निर्देशक ने ब्रेक की घोषणा की, मैंने बिना समय बर्बाद किए वहीदा जी की जूतियां लीं और उनकी ओर दौड़ पड़ा. मैं यह भी नहीं बता सकता कि यह पल मेरे लिए कितना खास है.” बिग बी ने बाद में वहीदा रहमान के  साथ त्रिशूल, अदालत और नमक हलाल जैसी फिल्मों में काम किया.

अमिताभ बच्चन ने एक बार शेयर किया था कि वह दिलीप कुमार और वहीदा रहमान को अपना आदर्श मानते हैं. सुपरस्टार सिंगर के सेट पर वहीदा रहमान और आशा पारेख के साथ दिखाई देने वाले एक्टर ने कहा, “वहीदा रहमान हमेशा से मेरे लिए सबसे खूबसूरत महिला रही हैं. वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि अपने स्वभाव से एक बेहतरीन इंसान भी हैं. मेरे लिए वहीदा जी भारतीय महिला का एक आदर्श उदाहरण हैं. वहीदा जी ने हमारे बॉलीवुड में बहुत बड़ा और अविश्वसनीय योगदान दिया है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार 2024 की कल्कि 2898 ई. में देखा गया था. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी मुख्य भूमिकाओं में थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp