रेखा और जया नहीं इस एक्ट्रेस को पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, उठाई थी जूतियां, बोले-मेरे लिए सबसे खूबसूरत महिला…
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में शहंशाह कहा जाता है. वह पिछले कई सालों से सिनेमा में एक्टिव हैं. वैसे तो पूरी इंडस्ट्री बिग बी का फैन है, लेकिन वह किसके फैन हैं. अमिताभ अपने समकालिन एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन हैं. एक्टर ने एक बार उनके जूते भी उठाए थे ताकि वह रेगिस्तान में नंगे पैर खड़ी न हों. बिग बी ने कहा, “पहली बार मुझे उनके साथ फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में काम करने का मौका मिला था तो शूटिंग के दौरान एक सीक्वेंस था जिसमें सुनील दत्त और वहीदा जी को रेगिस्तान में नंगे पैर बैठना था. जहां उच्च तापमान के कारण हमारे जूते पहनकर रेत में खड़ा होना असंभव था. मैं बहुत चिंतित था कि वहीदा जी इतनी विषम परिस्थितियों में और वह भी बिना जूते के कैसे शूटिंग कर रही थीं. इसलिए जैसे ही निर्देशक ने ब्रेक की घोषणा की, मैंने बिना समय बर्बाद किए वहीदा जी की जूतियां लीं और उनकी ओर दौड़ पड़ा. मैं यह भी नहीं बता सकता कि यह पल मेरे लिए कितना खास है.” बिग बी ने बाद में वहीदा रहमान के साथ त्रिशूल, अदालत और नमक हलाल जैसी फिल्मों में काम किया.
अमिताभ बच्चन ने एक बार शेयर किया था कि वह दिलीप कुमार और वहीदा रहमान को अपना आदर्श मानते हैं. सुपरस्टार सिंगर के सेट पर वहीदा रहमान और आशा पारेख के साथ दिखाई देने वाले एक्टर ने कहा, “वहीदा रहमान हमेशा से मेरे लिए सबसे खूबसूरत महिला रही हैं. वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि अपने स्वभाव से एक बेहतरीन इंसान भी हैं. मेरे लिए वहीदा जी भारतीय महिला का एक आदर्श उदाहरण हैं. वहीदा जी ने हमारे बॉलीवुड में बहुत बड़ा और अविश्वसनीय योगदान दिया है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार 2024 की कल्कि 2898 ई. में देखा गया था. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी मुख्य भूमिकाओं में थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रहम की भीख मांगते रहे… आधी रात हुआ क्या था? महाकुंभ हादसे की आपबीती और आंखोंदेखी पढ़िए
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
म्यूचुअल फंड SIP लगातार दूसरे महीने 26,000 करोड़ रुपये के पार, AUM में भी बढ़ोतरी
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
एक और महामारी की दस्तक? कोरोना फिर कैसे बढ़ा रहा है चीन की टेंशन, पढ़ें
February 22, 2025 | by Deshvidesh News