रिलीज हुई रीचर सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर, इस तरह आगे बढ़ेगी शो की कहानी
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

प्राइम वीडियो ने रीचर सीजन 3 का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये सीरीज आठ एपिसोडस की होगी. जिसके एपिसोड वीकली अपलोड किए जाएंगे. शो के पहले तीन एपिसोड 20 फरवरी 2025 को आएंगे. इसके बाद हर गुरुवार को नए एपिसोड अपलोड होंगे. ये सिलसिला 27 मार्च 2025 तक जारी रहेगा. ये सीरीज 240 से ज्यादा देशों में प्रसारित होगी. आपको बता दें कि रीचर का दूसरा सीजन साल 2023 में प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना था. अब तीसरे सीजन के भी सफल होने की पूरी उम्मीदों के बीच शो के चौथे सीजन की अटकलें भी तेज हो गई हैं. खबर है चौथे सीजन की शूटिंग इसी साल शुरू होगी.
ऐसे आगे बढ़ी कहानी
रीचर सीजन 3 ली चाइल्ड के नॉवेल Persuader पर बेस्ड है. इस सीजन में जैक रीचर एक बड़े क्रिमिनल नेटवर्क से दुश्मनी मोल लेता है. इस दौरान वो एक अंडरकवर डीईए इनफॉर्मेंट को बचाने की कोशिश करता है. लेकिन इस मिशन के दौरान उस के पास वक्त की बहुत कमी है. इस मिशन के दौरान रीचर का सामना कई तरह के राज से होता है. साथ ही उसे वॉयलेंस का सामना भी करना पड़ता है.
इस सीजन में एलन रिचसन, जैक रीचर के लीड रोल में ही नजर आऐंगे. मारिया स्टेन भी फिर से फ्रांसेस नीगली की भूमिका निभाएंगी. इस के अलावा एंथनी माइकल हॉल, सोन्या कैसिडी, ब्रायन टी, जॉनी बर्चटोल्ड, रॉबर्ट मोंटेसिनोस, ओलिवियर रिचटर्स, डेनियल डेविड स्टीवर्ट भी शो में नजर आएंगे.
एमी नॉमिनेटेड राइटर का साथ
इस सीरीज को निक सैंटोरा ने लिखा है, जो FUBAR और प्रिजन ब्रेक के लिए एमी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हो चुके हैं. सैंटोरा इस शो के शोरनर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं. उनके साथ ली चाइल्ड, एलन रिचसन, डॉन ग्रेंजर, स्कॉट सुलिवन, मिक बेटनकोर्ट और स्कायडांस के डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग और मैट थुनेल भी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे हैं. स्कायडांस टेलीविज़न के लिए कैरोलिन हैरिस और केनी मैड्रिड एग्जीक्यूटिव्स-इन-चार्ज हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मोनालिसा की खूबसूरती ही नहीं आवाज के भी हो जाएंगे फैन! शेयर किया 26 साल पुराना गाना गाते हुए वीडियो, लोग बोले- बहुत आगे जाओगी
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
10वीं में छोड़ी पढ़ाई, मोटरसाइकिल कंपनी में बने मकेनिक, आज बड़े-बड़े सुपरस्टार बनाते हैं इनकी फिल्मों के रीमेक- पहचाना क्या?
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
सुबह नाश्ते में खाएंगे ये 5 चीजें तो आंतें रहेंगी साफ, पेट से जुड़ी दिक्कतें भी नहीं करेंगी परेशान
February 5, 2025 | by Deshvidesh News