राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ‘इंडियन स्टेट से लड़ाई’ वाले बयान पर असम में FIR दर्ज
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उनके हालिया बयान को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. मामला ये गै कि कुछ दिन पहले ही राहुल ने कहा था कि भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है और वो अब भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं. इस बयान पर देश भर में बवाल मच गया है. असम में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राहुल गांधी ने यह बयान 15 जनवरी को दिल्ली के कोटला रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया था.
भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और 197(1)डी के तहत “भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों” के लिए एफआईआर दर्ज की गई है, जो एक संज्ञेय और गैर-जमानती कार्यालय है.
शिकायतकर्ता मोनजीत चेतिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का बयान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं को पार कर गया है तथा इससे सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि राहुल ने भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला काम किया.
चेतिया ने दावा किया कि गांधी के शब्द राज्य के अधिकार को अवैध ठहराने का प्रयास थे, जिससे एक खतरनाक आख्यान तैयार हो रहा था, जो अशांति और अलगाववादी भावनाओं को भड़का सकता था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पीपल्स पल्स EXIT POLL: दिल्ली में BJP को किसने दिया छप्परफाड़ वोट, देखिए पूरी लिस्ट
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
उर्वशी रौतेला ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पहनी डायमंड से बनी ड्रेस, लोग बोले- कांच को डायमंड बता रही है पगली
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी ग्रुप के गौतम अदाणी ने महाकुंभ में बनाया महाप्रसाद, देखिए VIDEO
January 21, 2025 | by Deshvidesh News