राशा थड़ानी के Uyi Amma गाने पर मनीषा रानी ने किया डांस, वीडियो शेयर करते ही फैंस बोले- ओरिजनल से बेहतर…
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म आजाद है, जिसका गाना ऊई अम्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच बिग बॉस ओटीटी फेम मनीषा रानी ने इस गाने पर एक डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. क्लिप में मनीषा रानी ब्लैक कलर के आउटफिट में ड़ांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो को देख खुद एक्ट्रेस राशा थडानी ने भी रिएक्शन दिया है, जिसके चलते यह डांस वीडियो चर्चा में है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को शेयर करते हुए मनीषा रानी ने कैप्शन में लिखा, आप लोग डर गए या पिघर गए? इस वीडियो पर राशा थड़ानी ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन देते हुए लिखा, Yeahhh वहीं अन्य कमेंट में एक्ट्रेस ने लिखा, लव दिस.
इसके अलावा इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, आप हमेशा इतने आकर्षक कैसे दिखते हैं?. दूसरे यूजर ने लिखा, फायर रानी. तीसरे यूजर ने लिखा, पूजा भट्ट ने सही कहा था आप एंटरटेनिंग हो. लेकिन हीरोईन मटिरियल नहीं हो. चौथे यूजर ने लिखा, वाह मनीषा रानी के फायर मूव्स. परफेक्ट हैं. पांचवे यूजर ने लिखा, ओरिजनल से भी बेहतर.
गौरतलब है कि अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें अजय देवगन और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महिला ने जंगल में देखा अनोखा सफेद हिरण, पहली नजर में देख खा जाएंगे धोखा, लोग बोले- बर्फ से बना है क्या?
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
ऋतिक रोशन को लेकर अंडरवर्ल्ड की थी एक चाहत, पापा राकेश रोशन ने जान पर खेलकर भी बेटे को…
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
बेबी जॉन से लेकर इमरजेंसी तक के लिए मिसाल बनी ये फिल्म, 12 दिन में कर डाली बजट से तीन गुना कमाई
January 23, 2025 | by Deshvidesh News