रात को सोने से पहले त्वचा पर लगाई जा सकती हैं ये 3 चीजें, बेदाग होकर निखर जाता है चेहरा
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Skin Care Tips: त्वचा की सही तरह से देखरेख करने के लिए सुबह और रात दोनों समय त्वचा पर कुछ ना कुछ लगाने की जरूरत होती है. जिस तरह मॉर्निंग स्किन केयर किया जाता है उसी तरह नाइट स्किन केयर (Night Skin Care) का भी महत्व होता है. लेकिन, रात में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाने के बजाय घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. घर की चीजें चेहरे को निखारने के साथ ही कई तरह की स्किन संबंधी दिक्कतों को दूर करने में भी असरदार होती हैं. यहां जानिए कौनसी हैं ये चीजें जिन्हें रात के समय त्वचा पर लगाया जा सकता है.
कच्चे दूध से बनाए जा सकते हैं चेहरे के लिए ये 5 फेस पैक्स, त्वचा पर आ जाता है निखार
रात के समय त्वचा पर लगाएं ये चीजें | Apply These Things On Face At Night
नारियल का तेल
अगर आपकी त्वचा जरूरत से ज्यादा ड्राई यानी रूखी-सूखी है तो आप नारियल का तेल लगाकर सो सकते हैं. नारियल का तेल (Coconut Oil) स्किन के रूखेपन को दूर करता है और इसे लगाने पर स्किन मुलायम बनती है. स्किन के कटने-फटने की दिक्कत से निजात दिलाने में भी नारियल के तेल के फायदे नजर आते हैं.
विटामिन ई कैप्सूल
चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल भी लगाई जा सकती है. विटामिन ई कैप्सूल से स्किन की सेहत बनी रहती है. इस कैप्सूल को जस का तस चेहरे पर लगा सकते हैं या फिर इसे बादाम के तेल या एलोवेरा के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है.
एलोवेरा जैल
त्वचा को एलोवेरा जैल से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. एलोवेरा जैल स्किन की सेहत बनाए रखने के साथ ही स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स देता है. सर्दियों में शुष्क हवाओं के चलते स्किन खिंची-खिंची महसूस होने लगती है. ऐसे में एलोवेरा के इस्तेमाल से त्वचा की इस दिक्कत से निजात मिल जाता है.
कच्चा दूध
दिनभर चेहरे पर तरह-तरह की गंदगी चिपक जाती है. इसे हटाने के लिए कच्चे दूध (Raw Milk) को चेहरे पर लगाया जा सकता है. एक कटोरी में कच्चा दूध लें और इसमें रूई को डुबोकर चेहरे पर मलें. कच्चे दूध के इस्तेमाल से चेहरे की त्वचा निखर जाती है और चेहरे पर जमी गंदी डेड स्किन सेल्स हटती हैं सो अलग.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शेयर बाजार का शानदार कमबैक, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी, Adani Group के सभी शेयर उछले
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बताई बेहद खास रेसिपी, जो स्वाद और सेहत से है भरपूर, यहां देखें पोस्ट
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
CUET UG 2025: एनटीए ने जारी किया वेबसाइट, आने वाला है सीयूईटी यूजी का नोटिफिकेशन
February 24, 2025 | by Deshvidesh News