राजस्थान के बांसवाड़ा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, आग लगने से लोग दहशत में, कई घायल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में आज एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई। धमाके के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे, जिनके घायल होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. फिलहाल फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
अभी तक इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
जयपुर मार्ग पर स्थित इंडस्ट्रीज क्षेत्र में एक पटाखा गोदाम में आग लग गई. हादसे के दौरान गोदाम में पति-पत्नी और 4 बच्चे सहित 12 लोग थे. आग लगने के बाद गोदाम में 2 बड़े ब्लास्ट हुए. एक घंटे तक रह-रहकर पटाखों की गूंज सुनाई देती रही.
अधिकारी अभी भी स्थिति का आकलन कर रहे हैं.
धमाके की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास जारी है. जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है. फैक्ट्री मालिक पर बच्चों से जबरन काम करने का आरोप भी है.
कोतवाल देवीलाल मीणा ने उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दिन जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार तोड़ी गई. उसके बाद सीआई देवीलाल स्वयं अंदर पहुंचे और खुद ही फायर ब्रिगेड के पाइप से आग बुझाने में जुट गई. आग करीब करीब बुझने के कगार थी तभी अचानक एक बार फिर ब्लास्ट हुआ. इस दौरान सीआई सहित पूरा जाब्ता ब्लास्ट होते ही बाहर दौड़कर जान बचाई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
9 साल बाद दोबारा रिलीज हुई फ्लॉप फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, लवयापा-बैडएस रविकुमार जैसी फिल्मों को चटाई धूल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
क्या चीन से आया है एचएमपीवी वायरस ? जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
55 घंटे, कई सवाल: काबिल मुंबई पुलिस चेहरे से धोखा खा रही, सैफ का हमलावर आखिर कहां फरार?
January 18, 2025 | by Deshvidesh News