रशियन लड़की को अघोरी बाबा से हुआ प्यार, कर ली शादी, अपनाया सनातन धर्म, देखें वायरल वीडियो में उनकी लव स्टोरी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Russian-Aghori Love Story: प्यार एक खूबसूरत अहसास है, जिस इंसान को प्यार होता है, उसके लिए सारी दुनिया एक ही रंग में रंगी होती है. प्यार के बीच ना सरहद आड़े आती है और ना ही धर्म. लेकिन महाकुंभ 2025 मेले के बीच में अघोरी बाबा और रशियन महिला की लव स्टोरी सामने आई है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक रशियन गर्ल और अघोरी बाबा (Aghori Baba) की लव स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, यह रशियन गर्ल अघोरी के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि रूस से आकर भारत में ही बस गई और दोनों ने शादी भी कर ली हैं, जैसा की वीडियो में इस रशियन महिला ने बताया है.
2 या 3 फरवरी कब है सरस्वती पूजा, इस तरह करें पूजन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अघोरी और रशियन गर्ल की लव स्टोरी (Aghori and Russian girl’s love going viral )
इंस्टाग्राम पर rue_xyz नाम से बने पेज पर महाकुंभ की यूनिक लव स्टोरी शेयर की गई है. इस वीडियो में बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली एक लड़की जब महाकुंभ 2025 मेले में शिरकत करने पहुंचीं, तो यहां पर उनकी नजर अघोरी बाबा पर पड़ी और दोनों के बीच प्यार की चिंगारी जली. फिर देर क्या थी, दोनों ने शादी कर ली. जब इस रशियन गर्ल से पूछा गया कि आपको हिंदू कल्चर में क्या पसंद हैं? तो उन्होंने बताया कि वह भगवान गणेश की भक्त है. वहीं, जब अघोरी बाबा से पूछा गया कि क्या वह उनकी तपस्या में भंग डालती हैं, तो बाबा धीरे से मुस्कुरा दिए. इस रशियन गर्ल के पूरे शरीर पर टैटू गुदे हुए हैं और पीठ पर गणेश भगवान का एक बड़ा सा टैटू बना हुआ है. सोशल मीडिया इस लड़की और अघोरी बाबा की यह लव स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
रशियन गर्ल ने अपनाया हिंदू धर्म (Russian girl adopted Hinduism)
बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली यह लड़की महाकुंभ मेले में आई थी और हिंदू धर्म से इतना इनफ्लुएंस है कि उन्होंने अपने शरीर पर भगवान के टैटू और मंत्र गुदवाए हुए हैं और हिंदू धर्म भी अपना लिया हैं. यह महिला अपना देश छोड़कर भारत में बस गई हैं और अघोरी बाबा को अपना पति बताती है. इतना ही नहीं अघोरी बाबा और यह रशियन लड़की दूसरों को धर्म का महत्व भी बता रहे हैं.
रहस्यमई होती है अघोरियों की जिंदगी (Aghoris is mysterious life)
दूसरी तरफ अघोरियों की जिंदगी की बात करें, तो यह रहस्यमई, कठोर और साधना से भरपूर होती है. अघोरी आमतौर पर श्मशानों में रहते हैं, वहां पर साधना करते हैं. कहा जाता है कि मृत्यु के पास रहकर ही जीवन और ब्रह्मांड के रहस्यों को समझा जा सकता है. अघोरियों का खान-पान और रहन-सहन भी बहुत अलग होता है, वह भिक्षा मांग कर जंगलों से जड़ी बूटी लाकर अपना पेट भरते हैं. श्मशान की भस्म लगाते हैं, जिसे वह पवित्र मानते हैं. अघोरी गहरी ध्यान, साधना और तंत्र-मंत्र साधना भी करते हैं. ऐसे बाबा आम लोगों से अलग रहते हैं और सांसारिक सुखों को त्याग देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह अघोरी बाबा और रशियन लड़की की लव स्टोरी की पुष्टि एनडीवी नहीं करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़के द्वारा दोनों से की गई बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वैसे भी कहते हैं ना कि प्यार कभी भी, किसी को भी हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
80 घंटे, मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें और फिर गिरफ्तारी….पढ़ें सैफ मामले में आरोपी को दबोचने की इनसाइड स्टोरी
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
शादी में बज रहे ढोल नगाड़ों से परेशान हुई कनाडा की महिला, Video शेयर कर जताई नाराजगी, यूजर्स बोले- ये बहुत गलत है
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
शाहरुख खान नहीं परदेस के लिए ये टीवी स्टार था पहली पसंद, फाइनल हो चुका था रोल लेकिन ऐन मौके पर…
February 20, 2025 | by Deshvidesh News