
Akhilesh Yadav New Strategy: यूपी में विधानसभा चुनाव अभी दो साल दूर है, लेकिन पार्टी के वार रूम में सब एक्टिव हैं. समाजवादी पार्टी अलग-अलग जिलों में फोन कर जानकारी मंगा रही है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा-कहां कैंप लगाए थे, कितनी जगहों पर भंडारा चला, किस नेता ने किस जगह पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की मदद की, अखिलेश यादव ने कैसे संगम में स्नान किया? उन्होंने ग्यारह डुबकी लगाई. समाजवादी पार्टी के वार रूम में सारे ब्योरे जुटाए जा रहे हैं.
कोशिश हिंदू वोटरों को एकजुट करने की
योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव अब जनता के बीच एक किताब बांटने वाले हैं. समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या किया? किताब में इसका पूरा ब्यौरा होगा. महाकुंभ को लेकर बीजेपी उन्हें सनातन विरोधी साबित करने में जुटी है. मामला सनातन विरोधी और सनातन प्रेमी का है. बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के PDA वाले फार्मूले को तोड़ने के लिए ये रणनीति बनाई है. कोशिश हिंदू वोटरों को एकजुट करने की है.
बीजेपी ने उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जानते हैं कि एक छोटी सी भूल उनके लिए राजनैतिक खाई बन सकती है. इसीलिए अब उन्होंने एक किताब बंटवाने का फ़ैसला किया है, जिसमें उनके संगम स्नान की चर्चा होगी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या किया, उसका भी ज़िक्र होगा. अब बीजेपी कह रही है ये सब दिखावा है. पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक तो अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर अफ़वाहें फैला रहे थे. पर अब जब आयोजन सफल रहा तो वे अब रंग बदलना चाहते है. पर जनता सब जानती है.
PDA का माहौल बनाए रखने पर जोर
लखनऊ में अखिलेश यादव ने अपने कुछ करीबी नेताओं संग मीटिंग की. उसी बैठक में किताब छपवाने से लेकर फ़िल्म बनाने का फ़ैसला हुआ. अखिलेश यादव महाकुंभ में भगदड़ से लेकर अव्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने PDA संवाददाता के नाम से महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर अभियान चलाया था. बीजेपी ने इसे सनातन का अपमान बता दिया. समाजवादी पार्टी ने हिंदू बनाम मुसलमान माहौल बनने से रोकने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है. अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में मिली कामयाबी के बाद से ही PDA का माहौल बनाए रखना चाहते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फिर मौसम ने ली करवट, दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई टेंशन
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
कभी खुशी कभी गम के मां-बेटे का रियूनियन, 23 साल बाद ऑनस्क्रीन बेटे जिबरान को देख काजोल ने दिया कुछ यूं रिएक्शन
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
JAC Exam Postpone: 14 जनवरी की परीक्षा पोस्टपोन, इस नए शेड्यूल पर होगा एग्जाम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News