योगी सरकार में क्या जुड़ेंगे नए चेहरे, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज- सूत्र
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है. इस बारे में आपसी विचार-विमर्श शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि यूपी चुनाव से पहले ये आख़िरी विस्तार होगा. इस बार पिछड़े और दलित समाज से कुछ चेहरों को सरकार में जगह मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद इसपर फ़ैसला हो सकता है. अभी मंत्रिमंडल में 6 जगह ख़ाली हैं. योगी सरकार 2.0 का ये दूसरा विस्तार होगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने महाकुंभ में स्नान करने के बाद सरकार से लेकर संगठन पर होम वर्क किया. उन्होंने यूपी बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि पार्टी के ज़िला अध्यक्षों को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ संभावित मंत्रियों के नामों पर भी मंथन हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से भी तावड़े ने भेंट कर इसपर चर्चा की. तावड़े ने इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से कई मुद्दों पर बातचीत की. पार्टी के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के बीच लंबी बैठक हुई.
कौन होगा नया अध्यक्ष?
भूपेन्द्र चौधरी की जगह यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? किस बिरादरी के नेता को ये ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. इसके हिसाब से भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. चौधरी जाट समाज से हैं. यूपी में बीजेपी ने इसी बिरादरी को अपना बनाने के लिए आरएलडी से गठबंधन कर रखा है. समाजवादी पार्टी का PDA का फ़ार्मूला बीते लोकसभा चुनाव में हिट रहा. इसे बेअसर करने के लिए बीजेपी ने भी पिछड़ों और दलितों पर फ़ोकस करने का फ़ैसला किया है. इसलिए माना जा रहा है कि इसी बिरादरी के नेताओं को योगी सरकार में जगह मिल सकती है.
योगी आदित्यनाथ साल 2022 में दूसरी बार यूपी के सीएम बने. इसके बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. तब सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था. इस बार मंत्रिमंडल का विस्तार अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
तय समय से 1 महीने पहले हुई थी इस सुपरस्टार की शादी, कार्ड भी छपवाने को नहीं मिला समय, लोकल दर्जी से सिलवाया लहंगा, फोटो वायरल
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
इन 5 आदतों के कारण आपके दांत की सेहत होती है बहुत खराब
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
इजरायल के लिए PM मोदी की दोस्ती खास, हमास हमले के बाद सबसे पहले किया था फोन- नेतन्याहू के राजदूत
February 27, 2025 | by Deshvidesh News