ये है 2025 की पहली सबसे बड़ी फ्लॉप, 450 करोड़ लगाने के बावजूद नहीं हो पाई कमाई, गानों पर खर्च कर डाले 75 करोड़
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

फिल्मी नगरिया भी कमाल की है. यहां बॉक्स ऑफिस पर कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है. कभी छोटे बजट की फिल्में भी कमाल कर जाती है और कभी बड़े बजट और बड़े स्टार की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाती है. इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप कह जा रही फिल्म गेम चेंजर भी बॉक्स ऑफिस के फेल का शिकार हो गई. भारी भरकम बजट और बड़े स्टार के बावजूद राम चरण की यह फिल्म अपना बजट निकालने में भी नाकामयाब रही.
राम चरण और कियारा आडवाणी जैसे बड़े स्टार
फिल्म डायरेक्टर शंकर ने जब गेम चेंजर के जरिए तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया तो उनको लगा था कि फिल्म नाम के मुताबिक ही गेम चेंज कर देगी. दिल राजू के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी जैसे बड़े स्टार को लिया गया था जो आरआरआर के बाद पहली बार पर्दे पर दिख रहे थे. फिल्म को बनाने में करीब 450 करोड़ रुपए का बजट लगा और फिल्म के गानों को फिल्माने में ही करीब 75 करोड़ रुपए लग गए. लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंज करने में नाकामयाब हो गई.
हिंदी के ऑडियंस को नहीं खींच पाई गेम चेंजर
हालांकि ऐसा नहीं है कि फिल्म पहले दिन ही ढेर हो गई. फिल्म ने पहले दिन धमाका किया और सभी लैंग्वेज में कुल मिलाकर 51 करोड़ की कमाई कर डाली. गेम चेंजर पैन इंडिया फिल्म होने के नाते देश के हर हिस्से में रिलीज की गई थी. पहले दिन की जबरदस्त कमाई के बाद दूसरा दिन फिल्म के लिए काल बनकर आया और फिल्म महज 21 करोड़ की कमाई करके औंधे मुंह गिर पड़ी. संडे को छुट्टी होने के बावजूद फिल्म केवल 16 करोड़ कमा पाई. कुल मिलाकर देखा जाए तो गेम चेंजर भारत में कुल 131 करोड़ कमा पाई जिसमें 89 करोड़ इसके तेलुगु वर्जन ने कमाए थे. हिंदी में गेम चेंजर ने महज 32 करोड़ की कमाई की. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें राम चरण एक आईएएस ऑफिसर बने हैं जो करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. ऐसे दौर में जब साउथ की फिल्में हिंदी ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है, गेम चेंजर का फ्लॉप होना दिखा रहा है कि ऑडियंस कुछ अलग चाह रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वजन कम करने की कर रहे हैं तैयारी तो जान लीजिए मेथी या अदरक, किसका पानी आपके लिए है बेस्ट
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
न्यू इंडिया को-ओपरेटिव बैंक घोटाला मामला: मुंबई पुलिस की EOW ने हितेश मेहता को किया अरेस्ट
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
जब धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन से KBC में पूछा धन्नो घोड़ी थी या घोड़ा, बिग बी हो गए कनफ्यूज और दिया ये जवाब
February 9, 2025 | by Deshvidesh News