ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी, जिन्हें देख घूम जाएगा दिमाग
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

Most Beautiful Libraries In The World: चारों तरफ खूबसूरती से भरी दुनिया में चाहे जिधर भी देखें, मन को मोह लेने वाले दृश्य मौजूद हैं. कई देशों में संवेदनशील और किताबों के प्रेमी लोगों के लिए पुस्तकालयों को भी काफी सजाया और संवारा गया है. मॉडर्न और ऑनलाइन दौर में भी इन जगहों में दुनिया भर के लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है. वैसे तो दुनिया में लाखों की संख्या में विशाल और विचित्र पुस्तकालयों की भरमार है, लेकिन आइए जानते हैं कि मौजूदा समय में दुनिया की सबसे खूबसूरत लाइब्रेरी कौन सी हैं और उनकी क्या खासियत हैं.
दुनिया की सबसे खूबसूरत लाइब्रेरी कौन-कौन सी हैं? (Which are the most beautiful libraries in the world?)
दरअसल, लाइब्रेरी वह जगह है जहां एक साथ कई विषयों की जानकारी, ज्ञान, सूचनाओं, स्रोतों, सेवाओं वगैरह का संग्रह होता है. अच्छी किताबों की तलाश में दुनिया भर के लोग यहां पहुंचते रहते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जैक फुरसा नाम के अकाउंट से एक पोस्ट एक थ्रेड में दुनिया की 16 सबसे खूबसूरत लाइब्रेरी की तस्वीरें लगाई हैं. उन्होंने फॉलोवर्स से पूछा है कि इनमें से आपकी पसंदीदा लाइब्रेरी कौन सी है?
यहां देखें पोस्ट
The most beautiful libraries in the world.
Which one is your favorite?? A THREAD :
1. Tianjin Binhai Library, China pic.twitter.com/Gk9WbDDt8b
— Zack Fursa (@zackfursa) January 13, 2025
दुनिया की 16 सबसे खूबसूरत लाइब्रेरी की लिस्ट (List of 16 most beautiful libraries in the world)
1. तियानजिन बिन्हाई लाइब्रेरी, चीन – एशिया के सबसे बड़े और सुंदर पुस्तकालयों में से एक तियानजिन बिन्हाई लाइब्रेरी, चीन में लाखों किताबों को पढ़ने के लिए रोजाना दुनिया भर के हजारों लोग जुटते हैं.
2. गैबिनेटे रियल पोर्टुगुएस डी लेक्टुरा, ब्राज़ील – कई मंजिलों वाली इमारत में किताबों को काफी खूबसूरती से सजाया गया है. इस पुस्तकालय को देखने के लिए भी भीड़ जुटती है.
3. ट्रिनिटी कॉलेज लाइब्रेरी, आयरलैंड – क्वीन एलिजाबेथ प्रथम द्वारा 1592 में डबलिन शहर में स्थापित ट्रिनिटी कॉलेज लाइब्रेरी आयरलैंड की सबसे पुरानी लाइब्रेरी है. दावा किया जाता है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल चैम्बर लाइब्रेरी भी है. इस लॉन्ग रूम में दो लाख से ज्यादा प्राचीन पुस्तकें हैं.
4. म्यूनिसिपल लॉ लाइब्रेरी, जर्मनी – जर्मनी के स्टुटगार्ट शहर की सिटी लाइब्रेरी या म्यूनिसिपल लॉ लाइब्रेरी का डिजाइन दिल की तरह दिखता है. यहां पुस्तक प्रेमियों को इमारत के अंदर सूरज की रोशनी मिलने का इंतजाम भी है.
5. स्ट्राहोव मॉनेस्टी की लाइब्रेरी, चेक गणराज्य – चेक रिपब्लिक की सेंट्रल लाइब्रेरी को वहां की संस्कृति मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है.
6. सेंट फ्लोरियन मठ पुस्तकालय, ऑस्ट्रिया – वियना के होफबर्ग पैलेस में स्थित ऑस्ट्रियन नेशनल लाइब्रेरी वहां की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है. पढ़ने और जानने के लिए वहां 7.5 मिलियन से ज्यादा रेफरेंस हैं.
7. एडमॉन्ट एबे की लाइब्रेरी, ऑस्ट्रिया – दुनिया की एक और खूबसूरत लाइब्रेरी ऑस्ट्रिया में है. इसका नाम एडमॉन्ट एबे की लाइब्रेरी है.
8. न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी, अमेरिका – संयुक्त राज्य अमेरिका की न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी में लगभग 53 मिलियन किताबें हैं. यह अमरिका की दूसरी सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है.
9. विब्लिंगन एबे लाइब्रेरी, जर्मनी – दुनिया की सबसे खूबसूरत लाइब्रेरीज की लिस्ट में जर्मनी का एक और पुस्तकालय शामिल है. इसका नाम विब्लिंगन एबे लाइब्रेरी है.
10. गिरोलामिनी लाइब्रेरी, नेपल्स – विश्व युद्धों के बारे में जानकारी पाने और संग्रहों देखने के लिए गिरोलामिनी लाइब्रेरी, नेपल्स एक शानदार जगह है. इसे काफी खूबसूरती से सजाया गया है.
11. लिवरारिया लेलो, पुर्तगाल – पुर्तगाल के पोर्टो शहर में स्थित पुस्तकालय लिवरिया लेलो दुनिया का सबसे सुंदर पुस्तकालयों में से एक है. यहां आर्ट-नोव्यू और नियो-गोथिक डिटेल्स से भरी पुरानी किताबों के कारण यह मशहूर राइटर जेके राउलिंग का पसंदीदा अड्डा रहा है.
12. सेंट गैल एबे, स्विट्जरलैंड का पुस्तकालय- स्विट्जरलैंड के सेंट गैलेन में सेंट गैल की एबी लाइब्रेरी स्थित है. साल 1758 से 1767 के बीच पीटर थंब द्वारा रोकोको शैली में इसका निर्माण किया गया था.
13. सैन लोरेंजो डी एल एस्कोरियल, स्पेन की रॉयल लाइब्रेरी- यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल सैन लोरेंजो डी एल एस्कोरियल, स्पेन की रॉयल लाइब्रेरी की स्थापना फिलिप द्वितीय ने की थी.
14. क्लेमेंटिनम लाइब्रेरी, चेक गणराज्य – चेक गणराज्य का एक और पुस्तकालय दुनिया की सबसे खूबसूरत लाइब्रेरीज की लिस्ट में शामिल है.
15. फ़्रांस का राष्ट्रीय पुस्तकालय – नेशनल लाइब्रेरी, फ्रांस के पेरिस शहर में लौवर म्यूजियम के पास स्थित है. “फ्रांस्वा मिटर्रैंड लाइब्रेरी” ने सब के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं. इसमें मध्य युग से लेकर आज तक के सारे जरूरी दस्तावेज संग्रहित हैं.
16. एल एटेनियो ग्रैंड स्प्लेंडिड, अर्जेंटीना – दक्षिण अमेरिका की यात्रा के दौरान दुनिया भर के सैलानी और बुक लवर्स अर्जेंटीना के खूबसूरत एल एटेनियो ग्रैंड स्प्लेंडिड जाना नहीं भूलते. यह पुस्तकालय भी दुनिया की सबसे खूबसूरत लाइब्रेरी मानी जाती है.
आपको कौन सी लाइब्रेरी सबसे ज्यादा पसंद है? (Which library do you like the most?)
इन पुस्तकालयों की तस्वीरों को देखने के बाद ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाएंगे कि किसको और किस आधार पर पसंद करें, क्योंकि इन सारी लाइब्रेरीज की खूबसूरती एक से बढ़कर एक हैं. इसके अलावा, इनमें से कुछ पुस्तकालय दुनिया के सबसे बड़े, सबसे समृद्ध और सबसे ज्यादा देखे जाने वाली जगहों में भी शामिल है. दुनिया भर के बुक लवर्स इन्हें कम से कम एक बार तो जरूर देखना चाहते हैं. आपको कौन सी लाइब्रेरी सबसे ज्यादा पसंद है?
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बजट से पहले समझिए बजट का सार, कैसा था साल 2024-2025 का आम बजट
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
क्या BJP में शामिल होंगे शशि थरूर? खुद बताया अपना फ्यूचर प्लान
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
GPAT 2025: ग्रेजुएट फॉर्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू, इस तारीख को होगी परीक्षा
February 28, 2025 | by Deshvidesh News