Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

ये शख्स ना होते तो गोविंदा नहीं होते गोविंदा ! 90 के सुपरस्टार ने किसकी तारीफ में कह दी थी ये बात 

February 2, 2025 | by Deshvidesh News

ये शख्स ना होते तो गोविंदा नहीं होते गोविंदा ! 90 के सुपरस्टार ने किसकी तारीफ में कह दी थी ये बात

कॉमेडियन कादर खान इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. मगर वो अपनी शानदार फिल्मों की वजह से लोगों के बीच जिंदा हैं. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. कादर खान ने कई फिल्में गोविंदा के साथ की थी. दोनों की जोड़ी बहुत फेमस थी. कादर खान ने हमेशा गोविंदा को गाइड किया है. इसके लिए गोविंदा ने एक बार कादर खान की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि माता-पिता के आशीर्वाद के बाद कादर खान ने उन्हें तराशा था.

कादर खान की तारीफ में कही थी ये बात

कादर खान एक शो में गए थे. जहां पर गोविंदा ने उनके लिए एक मैसेज भेजा था. इसमें उन्होंने कादर खान की तारीफ की थी. उन्होंने इतना तक कहा था कि अगर कादर खान नहीं होते तो गोविंदा गोविंदा नहीं होते. गोविंदा ने कहा था- मैं आपसे सिर्फ ये कहूंगा भाईजान, मेरी जिंदगी में मेरे माता-पिता के बाद, उनके आशीर्वाद के अलावा जिन चंद हाथों ने मुझे तराशा था उसमें सबसे अहम और पाक हाथ कादर खान जी का है. और आपकी तारीफ में भाईजान और क्या कहूं, मैं सिर्फ ये कहूंगा- ना खिलखिला के हंसते, ना मुस्कुराते, हम पर यूं मेहरबान नहीं होते, गोविंदा गोविंदा नहीं होते अगर उसके साथ कादर खान नहीं होते.

इन फिल्मों में साथ किया काम

बता दें गोविंदा और कादर खान ने साथ में राजा बाबू, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी, अंखियों से गोली मारे, हीरो नंबर 1, दूल्हे राजा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. ये सारी ही फिल्में हिट साबित हुई थीं. कई फिल्मों में दोनों की नोकझोंक देखने को मिलती थी जिसे लोग बहुत पसंद करते थे. कादर खान 31 दिसंबर 2018 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. उनकी आखिरी फिल्म हो गया दिमाग का दही थी. जिसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp