ये कैसी राजनीति… नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने ये क्या कह दिया, अब होगा बवाल
January 26, 2025 | by Deshvidesh News

Tejashwi Yadav On Nitish Kumar: राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने 24 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राज्य के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को धनखड़ की अगवानी करने में कुमार की असमर्थता इस बात का संकेत है कि जदयू प्रमुख की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. विपक्ष के नेता यादव ने दावा किया, ‘‘स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि मुख्यमंत्री अब प्रोटोकॉल का पालन करने में भी सक्षम नहीं हैं. वह उपराष्ट्रपति का स्वागत करने में विफल रहे. वह अचेत अवस्था में हैं.”
असल में क्या हुआ था
आपको बता दें कि धनखड़ पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए समस्तीपुर में थे. ठाकुर को एक साल पहले भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और नित्यानंद राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. नीतीश कुमार इस समारोह में अनुपस्थित रहे. हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के लिए समस्तीपुर का दौरा किया.
इससे पहले 23 जनवरी को अनंत सिंह के मामले पर सीधे नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने घेरा था. उन्होंने कहा था, “मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं. पटना के करीब 100-100 राउंड गोलियां चल रही हैं. असहाय CM कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है. उन्हें जमीनी स्थिति की जानकारी ही नहीं है.”
बेलगाम अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था पर हम विगत 8 महीनों से निरंतर क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं लेकिन असहाय CM कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। उन्हें जमीनी स्थिति की जानकारी ही नहीं है।
राजधानी पटना के पास 200 राउंड गोलियां चलीं और अपराधी मीडिया में खुलेआम इंटरव्यू दे रहे हैं।… pic.twitter.com/hLpM633QKH
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 23, 2025
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बयानबाजी अब तीखी होती जा रही है. दिसंबर में जहां फिर से खेला होने और नीतीश कुमार के फिर से पलटने की अटकलें लगाई जा रही थीं, तो जनवरी आते-आते तेजस्वी यादव खुद नीतीश कुमार पर अब व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे हैं. जाहिर है विधानसभा चुनाव तक नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को नो एंट्री का बोर्ड दिखा दिया है. हालांकि, फिर भी बयानों में थोड़ी मर्यादा तो रखी ही जा सकती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Haryana Nikay Chunav 2025 LIVE: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 12 मार्च को आएंगे नतीजे
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का कराते थे फर्जी बीमा, फिर मौत होने पर… ऐसे हुआ खुलासा
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
UPSC CSE भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रोसेस में बदलाव, मिली ये सुविधा, अब कर सकते हैं बेसिक डिटेल्स एडिट
February 13, 2025 | by Deshvidesh News