Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

ये कैसी दादागिरी! दिल्ली से गोवा घूमने गए एक ग्रुप ने मचाया बवाल, पढ़ें पूरी कहानी 

February 23, 2025 | by Deshvidesh News

ये कैसी दादागिरी! दिल्ली से गोवा घूमने गए एक ग्रुप ने मचाया बवाल, पढ़ें पूरी कहानी

पालतू कुत्तों को लेकर हुए विवाद के बाद गोवा के मंड्रेम में दिल्ली के एक पर्यटक ने एक स्थानीय महिला को अपनी कार से कुचला दिया. इस मामले में गोवा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गोवा पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना पालतू कुत्तों को लेकर हुए विवाद से शुरू हुई. मामले में गोवा पुलिस ने पर्यटक दीपक बत्रा पर हत्या का आरोप लगाया है. गोवा पुलिस सूत्रों के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब पीड़ित मारियाफेलिज फर्नांडीस और उसके बेटे ने पर्यटकों के एक समूह से अनुरोध किया कि वे अपने पालतू कुत्ते को उनके घर के पास न लाएं, क्योंकि वह उनके अपने पालतू जानवरों के लिए परेशानी का कारण बन रहा था. इस पर तीखी बहस शुरू हुई.

महिला को दस मीटर तक घसीटा

पुलिस सूत्रों के अनुसार हाथापाई के दौरान, पर्यटक के परिवार की एक महिला ने कथित तौर पर मारियाफेलिज को उसके बालों से खींचा, जिससे वह गिर गई. जब उसका बेटा जोसेफ उसकी मदद करने के लिए दौड़ा, तो उसके कंधे में चोट लग गई. थोड़ी देर बाद, दीपक बत्रा ने कथित तौर पर उसी सड़क पर तेज़ गति से अपनी गाड़ी चलाई और जानबूझकर मारियाफेलिज को टक्कर मारी, जिससे वह लगभग दस मीटर तक घसीटती चली गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. गोवा पुलिस ने मामले में दीपक बत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 और 281 के तहत मामला दर्ज किया है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp