यूपी विधानसभा में ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह को लेकर ऐसा क्या कह दिया, जिससे मच गया बवाल
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की एक टिप्पणी को सदन में दोहरा दिया. दरअसल, ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने लड़कियों से रेप की घटनाओं पर एक समय कहा था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. उनके इतना कहते ही सदन में मौजूद समाजवादी पार्टी के विधायक उनके इस बयान की निंदा करने लगे. सदन में हंगामा बढ़ने लगा. विपक्षी नेता मांग करने लगे की ब्रजेश पाठक अपने बयान पर तुरंत माफी मांगें.
नेताजी के ये अपमान,
नहीं सहेगा हिंदुस्तान !बेशर्म स्वास्थ्य मंत्री माफी मांगों, माफी मांगों !
उत्तर प्रदेश विधानसभा में श्रद्धेय नेताजी का नाम लेकर गलत टिप्पणी करने पर देश से माफी मांगे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक। pic.twitter.com/K3ZVHsWTwh
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 24, 2025
समाजवादी पार्टी के विधायकों के हंगामे के बीच सदन में स्पीकर भी गुस्सा हो गए और अपने आसन से खड़े हो गए. उन्होंने हंगामा कर रहे विधायकों को शांति बनाए रखने की हिदायत भी दी. स्पीकर ने विधायकों से कहा कि आप इस बयान को गलत तरीके से ले रहे हैं, ऐसा मत कीजिए. स्पीकर के बार-बार बोलने के बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. उधर, अपने इस बयान को लेकर ब्रजेश पाठक ने सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से कहा कि मैंने सदन में किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ नहीं है. मैं सभी का सम्मान करता हूं.
क्या था पूरा विवाद
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा कि आपने नेताजी यानी मुलायम सिंह का सम्मान तो बहुत किया, सपा वाले नेताजी की हर बात मानते थे. क्या वह बात भी मानेंगे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है. ब्रजेश पाठक के ये बोलते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
माइग्रेन में फायदेमंद है काली मिर्च, सावधानी से करें सेवन
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
Republic day 2025 : देशभक्ति कविताएं और गीत भेजकर दीजिए अपनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
Chhaava Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल को मिली धमाकेदार ओपनिंग, छावा ने छापे इतने करोड़
February 14, 2025 | by Deshvidesh News