Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

यूपी में इनोवा कार ने वैन को टक्कर मारी, 4 की मौत 

January 24, 2025 | by Deshvidesh News

यूपी में इनोवा कार ने वैन को टक्कर मारी, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा नहर के पास बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना बीबीडी थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और फिर एक वैन उसमें जा घुसी. पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में वैन में सवार तीन और एसयूवी कार में सवार एक व्यक्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई. थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद (40), किरण यादव (38), कुंदन (20) और हिमांशु (17) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घायलों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ये भी पढें-आम बजट 2025 : पूरी होगी लोगों की उम्मीद? जानें सरकार से क्या चाहती है जनता

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp