यूपी: जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आग के गोले में तबदील हुई बस, बाल-बाल बचे यात्री, पढ़ें कैसे हुआ ये बड़ा हादसा
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस सड़के पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद बस में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते बस पूरी तरह से जल गई. ये बस ग्वालियर से गोरखपुर यात्रियों को लेकर जा रही थी. ये हादसा बाजारशुक्ल क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 59.4 टोल गेट के पास हुआ है. हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी. बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र में तैनात पीआरबी 2794 की सक्रियता से यात्रियों की जान बचाई गई. समय रहते बस से यात्रियों को पीआरवी कर्मियों ने बाहर निकाला.
- हादसे के बाद अचानक से बस में आग लग गई.
- आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है.
- हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं.
- घायलों में 4 की हालत गंभीर है.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
12 लोग हुए घायल
इस हादसे में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं. ड्राइवर सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. बाजारशुक्ल क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.
बस, एसयूवी की टक्कर में 10 की मौत
प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत राजमार्ग पर देर रात एक बस और एक एसयूवी की आमने- सामने की टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु एसयूवी से महाकुंभ में स्नान करने आ रहे थे लेकिन तभी राजमार्ग पर प्रयागराज की तरफ से जा रही एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Chhaava Box Office Day 9: विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी छावा, 9 दिन में कमा डाले इतने करोड़
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
AIIMS Robotic Surgery: एम्स ने ‘सर्जिकल रोबोट’ के साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी हासिल की
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
बाबा सिद्दीकी को अनमोल विश्नोई ने क्यों मरवाया? पढ़ें आरोपी का इकबालिया बयान
January 28, 2025 | by Deshvidesh News