यूपी के झांसी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, घसीटते हुए ले गया 3 किमी तक
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

यूपी के झांसी में तेज गति से जा रहे ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर दूर गिर गया और बाइक ट्रक में फंस गई. इसके बाद बाइक ट्रक में फंसकर करीब 3 किमी दूर तक घिसटती हुई चली गई. राहगीरों ने पीछा करते हुए इसका वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल पीछा कर रहे राहगीरों ने ट्रक को किसी प्रकार पुलिस चौकी के सामने रोका और फिर चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद ट्रक में फंसी बाइक को बाहर निकाला गया.
कैसे हुआ हादसा
घटना रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे के बाद झांसी जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से लेकर विश्वविद्यालय चौकी के बीच की है. जहां शिवाजी नगर में रहने वाला सोहित साहू अपनी बुआ और बहन को बस स्टैंड छोड़ने के लिए बाइक लेकर आया हुआ था. बुआ और बहन को छोड़कर वह बाइक को मोड़ने लगा, तभी वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक न बाइक मे टक्कर मार दी. इस कारण सोहित उछलकर दूर गिर गया और बाइक ट्रक में फंस गई. यह देख ट्रक चालक घबरा गया और ट्रक में फंसी बाइक को घसीटते हुए तीन किमी दूर तक ले गया. राहगीरों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने शोर मचाकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका. पब्लिक ने वीडियो बनाकर ट्रक पीछा करना शुरु कर दिया और करीब 3 किमी दूर जाकर विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के सामने रोकने में सफलता हासिल की. इसके बाद चालक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया और पुलिस की मदद से ट्रक में फंसी बाइक को निकाला गया. इस हादसे में सोहित घायल हैं, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
घायल के भाई ने ये कहा
पुलिस चौकी में मौजूद रोहित ने बताया कि उसका छोटा भाई बुआ और बहन को छोड़ने आया था. इसी दौरान एक ट्रक टक्कर मारकर बाइक को घसीटते हुए ले गया. किसी प्रकार उसका भाई बचकर निकला है. बहन और बुआ उतर गईं थी, जिस कारण वह सुरक्षित हैं. भाई घायल है और वह झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती है. बस स्टैंड से विश्वविद्यालय चौकी के सामने तक ट्रक करीब 3 किमी दूर तक बाइक को घसीटते हुए लेकर आया है. टक्कर के बाद भाई ट्रक से उछलकर दूर गिर गया. जिस कारण वह ट्रक के नीचे आने से बच गया. ट्रक को पब्लिक ने पीछे कर रोका और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कर्तव्य पथ पर वायुसेना का शौर्य, जब आसमां पर ठहर गई हर एक नजर
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की शादी के लिए पहुंचीं मुंबई, पैपराजी को कुछ यूं किया हाय-हेलो
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
ये मौसम का कैसा यू-टर्न! दिल्ली-NCR में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी, क्या अभी और सताएगी ठंड, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
February 20, 2025 | by Deshvidesh News