युवक पर भारी पड़ा स्टंट, मुंह पर जला रहा था लाइटर, पलक झपकते ही चेहरे पर फैली आग, Video में देखें आगे क्या हुआ
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Viral Video: आपने हॉलीवुड फिल्म घोस्ट राइडर तो देखी ही होगी, जिसमें एक शख्स बाइक पर जलजला बनकर सड़कों पर निलकता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो आपको घोस्ट राइडर की याद दिला सकता है. यह वायरल वीडियो लोगों को सचेत करने का भी काम करता है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद किसी की भी आंखें फटी की फटी रह सकती है. इसलिए कुछ भी करने से पहले एक बार अच्छे से सोच लेना जरूरी समझें. जिस किसी की भी इस वीडियो पर नजर पड़ रही है, वो शॉक्ड हो रहा है. दरअसल, एक युवक को स्टंट करना भारी पड़ गया.
पलक झपकते ही लगी आग (Man’s face catches fire)
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक नौजवान लाइटर को अपने दांतों से तोड़ने का प्रयास करता है और दूसरे हाथ में उसके एक और लाइटर होता है और जैसे ही लाइटर टूटता है उसके हाथ में जलते लाइटर की वजह से वो आग पकड़ लेता है और उसके पूरे मुंह पर आग ही आग फैल जाती है. यह लड़का मुंह पर लगी आग से अचंभित हो जाता है और फिर कैमरे में आकर अपने चेहरे को देखता है. लड़के के चेहरे को ज्यादा नुकसान तो नहीं पहुंचा, लेकिन उसका एक साइड होठ पर जरूर जलने का निशान आ गया है.
देखें Video:
लोगों ने ली चुटकी ( Man Face Fire Viral Video)
अब इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग इस लड़के की चुटकी ले रहे हैं और कुछ इस वीडियो को देखने के बाद सहम गए हैं. कुछ ऐसे भी हैं, जो इस लड़के की सलामती की दुआ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, घोस्ट राइडर बनने का टुटोरियल’. दूसरा यूजर लिखता है, भगवान ने इसे जीवनदान दिया है’. तीसरा लिखता है, ‘एक सेकंड का घोस्ट राइडर’. चौथा यूजर लिखता है, इस लड़के को घोस्ट राइडर के अगले पार्ट में ले लो’. इस वीडियो पर 18 लाख 43 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, ज्यादातर लोग इस लड़के की खिल्ली उड़ा रहे हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की बेहद खूबसूरत वाइफ, जानें उनके बारे में खास बातें
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
Bihar SI Vacancy: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के लिए वैकेंसी, ऐसे करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ ने खोले धार्मिक पर्यटन के द्वार, भाजपा सांसद की नेशनल रिलीजियस टूरिज्म पॉलिसी बनाने की मांग
February 24, 2025 | by Deshvidesh News