यह बिल्डिंग है या जंतर-मंतर, ग्राउंड फ्लोर ढूंढते-ढूंढते छूटे पसीने, फिर जो हुआ, वायरल Video देख चकराया लोगों का सिर
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया पर दावा किया जाता रहता है कि चीन तरक्की में भारत से 50 साल आगे है, लेकिन ये दावे उस वक्त सच लगने लगते हैं, जब चीन के इंफ्रास्ट्रक्चर और हाई एडवांस टेक्नोलॉजी के सबूत सामने आते हैं. अब सोशल मीडिया पर चीन से वायरल इस वीडियो को देखने के बाद किसी का भी सिर घूम जाएगा. चीन के एक शहर में एक बिल्डिंग में इतने ग्राउंड फ्लोर है कि आप देखते ही आर्किटेक्चर को सलाम ठोक देंगे. दरअसल, एक चीनी इंफ्लुएंसर ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में यह इंफ्लुएंसर खुद इस बिल्डिंग के मल्टी ग्राउंड फ्लोर को देख हैरत में पड़ गया है.
बिल्डिंग है या जंतर-मंतर (Buildings with multiple ground floors)
दरअसल, यह बिल्डिंग चीन के चोंगकिंग शहर में है. इस बिल्डिंग में कई ग्राउंड फ्लोर है और हर ग्राउंड फ्लोर पर पूरी तरह से एक सिटी की तरह डेवलप है. यहां ट्रेन और बस को देखा जा रहा है. वाकई में जब इस वीडियो में इस बिल्डिंग को देखेंगे तो एक पूरा बसा-बसाया शहर देखने को मिलेगा और आपको यकीन ही नहीं होगा कि आप ग्राउंड फ्लोर पर नहीं हैं. इस वीडियो में इंफ्लुएंसर कहता दिखाई रहा है, आप चोंगकिंग शहर में आप बिना ग्राउंड फ्लोर पर जाए आप अपनी पूरी लाइफ बिता सकते हैं, आज मैं और मेरा दोस्त इस बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर को ढूढेंगे’.
ग्राउंड फ्लोर ढूंढते रह जाओगे ( Multiple Ground Floors Buildings in China)
इतना कहने के बाद इंफ्लुएंसर अपने दोस्त को लेकर इस बिल्डिंग की यात्रा शुरू करता है और सबसे पहले स्ट्रीट लेवल से शुरुआत करता है, जहां गाड़ियां चल रही है, दुकानें हैं, लेकिन जब वो सड़के किनारे से नीचे देखते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वह अभी भी ग्राउंड फ्लोर पर नहीं पहुंचे हैं, इस पूरी बिल्डिंग में वह कई सीढ़ियां उतरने-चढ़ने के बाद भी खुद को ग्राउंड फ्लोर पर नहीं पाते हैं, इस पर इंफ्लुएंसर का दोस्त पूछता है कि क्या अब हम ग्राउंड फ्लोर पर आ गये?, इसके बाद इंफ्लुएंसर दोस्त को पीछे देखने को कहता है, जब वह पीछे देखता है तो वो पाता है कि वो तो अभी भी ऊपर है. इंफ्लुएंसर अपने दोस्त को बताता है कि इस 18 मंजिला बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर 12वें माले पर है, जहां इसके नीचे कई फ्लोर हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस बिल्डिंग को देखने के बाद अपना सिर पकड़ रहे हैं.
देखें Video:
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स ( Internet Reacts to This Building)
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, ‘भारी फर्नीचर को ऊपरी मंजिल तक कैसे ले जाया जाता है, मेडिकल इमरजेंसी केस में क्या होता है? यदि कोई व्यक्ति अपने आप चलने में असमर्थ है, तो एम्बुलेंस कैसे पहुंचती है?. दूसरा यूजर लिखता है, ‘मेरी बात सुनो, एक थ्रिलर फिल्म, लगभग स्क्विड गेम की तरह, जहां कैरेक्टर इस शहर में लुका-छिपी खेलते हैं’. एक तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘समस्या नीचे खोजने में नहीं है, जब आपका काम पूरा हो जाए तो सभी सीढ़ियां वापस चढ़ना है, इस जगह पर गूगल मैप कैसे काम करता है? मैं यहां कभी नहीं रहना चाहता, लेकिन मैं सिर्फ इस अद्भुत आर्किटेक्ट कला का पता लगाना चाहता हूं’.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल, पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
बात करने में इतनी मगन हुईं दादी कि सिर पर रखा बोझा ही भूल गईं, वायरल हुआ Video, यूजर्स बोले- स्त्री कुछ भी कर सकती है
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
सूडान का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 19 लोगों की मौत
February 26, 2025 | by Deshvidesh News