Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में हुई चोरी, 40 लाख रुपये का बैग लेकर फरार हुआ असिस्टेंट 

February 9, 2025 | by Deshvidesh News

म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में हुई चोरी, 40 लाख रुपये का बैग लेकर फरार हुआ असिस्टेंट

संगीतकार और गायक प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में चोरी का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर मलाड पुलिस ने संगीतकार और गायक प्रीतम चक्रवर्ती के स्टूडियो में काम करने वाले 32 वर्षीय ऑफिस असिस्टेंट की तलाश शुरू कर दी है. कथित तौर पर उनका असिस्टेंट 40 लाख रुपये की नकदी लेकर भाग गया था. यह रकम स्टूडियो द्वारा पूरे किए गए असाइनमेंट के लिए प्रोडक्शन हाउस से भुगतान के रूप में प्राप्त की गई थी. 

पुलिस के अनुसार, संगीतकार गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड पर रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में स्थित यूनिम्यूज रिकॉर्ड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक स्टूडियो चलाते हैं. शिकायत उनके मैनेजर 29 वर्षीय विनीत छेड़ा ने दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक फिल्म निर्माता के कार्यालय से एक व्यक्ति स्टूडियो आया और भुगतान के रूप में 40 लाख रुपये नकद दिए.

छेड़ा ने नकदी की गिनती की और उसे एक ट्रॉली बैग में रख लिया. चोरी हुए बैग में कथित तौर पर 500 रुपये के 8,000 नोट थे. उस समय, कार्यालय सहायक आशीष सयाल, 32, दो अन्य कार्यालय सहायकों- अहमद खान और कमल दिशा के साथ मौजूद थे. छेड़ा इसके बाद कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर लेने के लिए चक्रवर्ती के आवास पर जाने के लिए स्टूडियो से निकल गया. जब वह लगभग 10:30 बजे वापस लौटा, तो उसने पाया कि बैग गायब है. खान से पूछताछ करने पर, उन्हें बताया कि सयाल ने यह दावा करते हुए बैग ले लिया था कि वह चक्रवर्ती के घर नकदी पहुंचा रहा है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp