मोबाइल, टीवी ज्यादा देखने वाले बच्चों में विकसित नहीं हो पाती बोलने की स्किल, स्टडी में खुलासा
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता पर स्क्रीन (टीवी, स्मार्टफोन आदि) का ज्यादा उपयोग नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के अनुसार, छोटे बच्चों को किताबों से जोड़ना और वयस्कों के साथ मिलकर स्क्रीन देखना उनके भाषा कौशल को बेहतर बना सकता है. 20 लैटिन अमेरिकी देशों के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में 12 से 48 महीनों के 1,878 छोटे बच्चों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया. इसमें माता-पिता से पूछे गए सवालों के आधार पर बच्चों के स्क्रीन उपयोग, किताबों से जुड़ाव, भाषा विकास और अन्य पहलुओं को जांचा गया. साथ ही, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति, माता-पिता की शिक्षा और नौकरी की भी समीक्षा की गई.
सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाला माध्यम टीवी
जर्नल पीएलओएस वन में प्रकाशित शोध में पाया गया कि छोटे बच्चों के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला माध्यम टीवी था, जिसे औसतन एक घंटे से ज्यादा समय तक देखा जाता था. यह बच्चों में भाषा विकास की गति को धीमा कर सकता है.
यह भी पढ़ें: रोज गर्म पानी पीकर भी नहीं साफ हो रहा पेट, तो करें ये काम आंतों में जमा गंदगी सब निकल जाएगी बाहर
इसके अलावा, अध्ययन में यह भी पता चला कि मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बच्चों द्वारा सबसे ज्यादा देखे जाते हैं, जबकि संगीत और शैक्षिक कार्यक्रम दूसरे और तीसरे स्थान पर थे, जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, उनमें किताबों और शैक्षिक संसाधनों का उपयोग कम पाया गया.
बच्चों में शब्दावली (शब्दों का भंडार) सीमित
ज्यादा स्क्रीन देखने वाले बच्चों में शब्दावली (शब्दों का भंडार) सीमित होती है और वे भाषा सीखने के कुछ जरूरी पड़ाव देर से पार करते हैं. दूसरी ओर, वे बच्चे जो किताबों से ज्यादा जुड़े होते हैं या वयस्कों के साथ स्क्रीन देखते हैं, उनका भाषा कौशल बेहतर पाया गया.
हालांकि, स्क्रीन उपयोग और बच्चों के शारीरिक विकास के बीच कोई ठोस संबंध नहीं पाया गया.
यह अध्ययन पहले किए गए शोधों की पुष्टि करता है कि ज्यादा स्क्रीन देखने से छोटे बच्चों की भाषा सीखने की क्षमता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. लेकिन, अगर वयस्क बच्चों के साथ स्क्रीन शेयर करें और सही तरह की सामग्री उपलब्ध कराएं, तो इन प्रभावों को कुछ हद तक कम किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बेकार समझकर फेंकना बंद कीजिए इस सब्जी का बीज, अगर फायदे जान जाएंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती
भविष्य में, शोधकर्ता इस विषय पर और गहराई से अध्ययन करने की सलाह देते हैं ताकि स्क्रीन के प्रभावों को ज्यादा स्पष्ट रूप से समझा जा सके.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आज क्या बनाऊं: ब्रेकफास्ट में बनाना चाहते हैं हेल्दी और आसान नाश्ता, तो जरूर ट्राई करें ये डिश, नोट करें रेसिपी
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
गजब के जोश और विश्वास में मोदी, ट्रंप के सामने दुनिया को बताया अमेरिका भारत की दोस्ती का ‘MAGA+MIGA’ कोड
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड में मेडिकल ऑफिसर के लिए 276 पदों पर बंपर भर्ती, एज लिमिट 42 साल, पढ़ें पूरी डिटेल्स
February 28, 2025 | by Deshvidesh News