मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी के अभियान को रकुल प्रीत का साथ, युवाओं से की ये अपील
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मोटापे की समस्या को लेकर जागरूकता फैलाने की बात की थी. इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मोटापा एक बढ़ता हुआ चिंताजनक मुद्दा बनता जा रहा है. लेकिन, अगर हम सभी मिलकर प्रयास करें, तो इस समस्या का समाधान संभव है. अभिनेत्री रकुल प्रीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी सरकार और प्रधानमंत्री जी स्वास्थ्य के प्रति हमारे दृष्टिकोण को लेकर गंभीर हैं. अब यह समय है कि हम इस दिशा में कदम उठाएं. हम छोटे-छोटे कदमों से शुरुआत कर सकते हैं, जैसे हमारी रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतों में बदलाव.
युवाओं को दी ये सलाह
युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल हमारा युवा फिटनेस को प्राथमिकता दे रहा है और हमें उनकी तरह अपनी लाइफस्टाइल को सुधारने की जरूरत है. मैं खुद एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का संकल्प लेती हूं और आप सभी से भी यही आग्रह करती हूं कि आप इस आंदोलन का हिस्सा बनें.
यह भी पढ़ें: रात को गुनगुने पानी में घी मिलाकर पिएं, अगली सुबह पेट की सारी गंदगी निकल जाएगी बाहर
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सोडा की जगह पानी पीएं, लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का उपयोग करें और एक हेल्दी और स्थिर आदत अपनाएं. रकुल ने यह भी कहा कि यह केवल व्यक्तिगत बदलाव का समय नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक बदलाव है. चाहे आप स्कूल में हों, काम पर हों या कहीं और हमें एक हेल्दी लाइफस्टाइल की दिशा में एक साथ कदम बढ़ाने की जरूरत है.
अंत में रकुल प्रीत ने कहा कि हम सब मिलकर एक हेल्दी, मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं. आइए हम एक-दूसरे का सपोर्ट करें और एक बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करें.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोटापे को समस्या बताते हुए इससे बचने और इसे अभियान के तौर पर चलाने की बात कही थी. ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 24 घंटे के भीतर उन्होंने इस अभियान को नए सिरे से बल देने के लिए बड़ी हस्तियों को इसमें जुड़ने का आह्वान किया. अब इस अभियान में लोग खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लोगों को परेशान ना करें, दायरे में रहकर काम कीजिए : जानिए HC ने क्यों ठोका ED पर 1 लाख रुपये का जुर्माना
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
कान में जमी गंदगी को चुटकियों में निकाल देगा ये घरेलू उपाय, कान का मैल आसानी से निकल आएगा बाहर
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
ChatGPT ने बचाई जान..जिस मर्ज को डॉक्टर भी नहीं पकड़ सके, उस बीमारी को AI ने पकड़ लिया
January 20, 2025 | by Deshvidesh News