मैं बाबू बन कर आया हूं… नाखुश होने के सवाल पर बोले प्रवेश वर्मा
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इन मंत्रियों में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं. इंतजार और तमाम अटकलों के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुना गया था. चुनाव में शानदार जीत के बाद यह अटकले थी कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के सीएम हो सकते हैं. हालांकि पार्टी की तरफ से रेखा गुप्ता के नाम को तय किया गया. प्रवेश वर्मा ने भी आज मंत्रिपद की शपथ ली है.
इस बीच किसी भी तरह की नाराजगी की चर्चाओं को गलत बताते हुए प्रवेश वर्मा ने एनडीटीवी से कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस लायक समझा. वर्मा ने कहा कि आपको मैं नाराज दिख रहा हूं. मैं तो पूरा बाबू बनकर आया हूं.
‘मैं बाबू बन कर आया हूं…’ – नाखुश होने के सवाल पर प्रवेश वर्मा @ravishranjanshu | #NDTVExclusive pic.twitter.com/wwhO368rkh
— NDTV India (@ndtvindia) February 20, 2025
बताते चलें कि रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. सीएम रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश सिंह वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली.
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन अलग-अलग मंच तैयार किए गए थे. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सदस्य, और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-:
रेखा गुप्ता ने नए सीएम के तौर पर ली शपथ, जानें कौन हैं दिल्ली सरकार के 6 मंत्री
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कम उम्र में सफेद होने लगे हैं बाल तो इन 5 चीजों को लगाना कर दीजिए शुरू, नहीं होंगे White Hair
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले जापान के यामानाशी प्रांत के डिप्टी गवर्नर कोउ ओसादा, जानिए क्या हुई बात
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
एक और महामारी की दस्तक? कोरोना फिर कैसे बढ़ा रहा है चीन की टेंशन, पढ़ें
February 22, 2025 | by Deshvidesh News