मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे मेरा काम करें- शाहिद कपूर ने आखिर अपने बच्चों को लेकर क्यों कह दी ऐसी बात
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर हाल ही में राज शमनी के पॉडकास्ट ‘फिगरिंग आउट’ के एपिसोड में नजर आए. इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरे बच्चे मेरा काम करें. अभिनेता ने पॉडकास्ट के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म “देवा” के बारे में बात की. उन्होंने सिंगल पैरेंट के साथ बड़े होने के अपने अनुभव और पेरेंटिंग के बारे में अपने विचारों को भी शेयर किया. पॉडकास्ट के दौरान शाहिद कपूर से यह भी पूछा गया कि वह अपने बच्चों से कौन से गुण लेना चाहते हैं और कौन से नहीं.
इसके जवाब में शाहिद ने कहा, “हमेशा सही काम करो और मैं हमेशा सही काम करने की कोशिश करता हूं. चाहे वह मुझे पसंद हो या न हो, चाहे किसी और को पसंद न हो, चाहे यह मेरे लिए नुकसानदेह हो या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं सही काम करूंगा.”
उन्होंने खुलासा किया, “वह नहीं चाहते हैं कि मेरे बच्चे मेरा कोई काम करें. काफी सारी चीजें हैं, जो मैं नहीं चाहता कि वे मुझसे लें. मैं चाहता हूं कि वह स्वाभाविक रूप से अधिक आत्मविश्वासी बनें, जो मुझे लगता है कि वह दोनों हैं. मैं स्वाभाविक रूप से इतना आश्वस्त नहीं था. मैं नहीं चाहूंगा कि वह मेरा काम करें. पिक्चर में मत आना यार, कुछ और करो, बहुत अप एंड डाउन होता है, बहुत रफ है. अगर वह एक्टिंग करना चाहते हैं तो यह उनकी पसंद है, लेकिन मैं कुछ सरल चुनने के लिए कहूंगा, यह बहुत मुश्किल है.”
इस बीच, शाहिद कपूर ने “देवा” के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान देव अम्बरे की भूमिका निभाने का अपना अनुभव साझा किया. अभिनेता ने कहा, “देवा मेरे दिल का एक टुकड़ा है.” उन्होंने कहा, “कई सालों से, लोग मुझसे कह रहे थे कि मैं एक मासी फिल्म करूं, कुछ ऐसा जो जनता के साथ जुड़े. मेरे लिए, यह मेरी यात्रा में अगला कदम है. यह मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक रही है. देव के चरित्र में इतना कुछ है जो मैं अभी तक उजागर नहीं करना चाहता – आपको 31 जनवरी को इसे देखना होगा.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
तुहिन कांत पांडेय होंगे SEBI के नए चेयरमैन, माधबी पुरी बुच की लेंगे जगह, कितनी होगी सैलरी?
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
धागे जैसे पतले हो गए हैं बाल तो आज से ही गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं ये खास पाउडर, ऐसे बढ़ेगे बाल हर कोई पूछेगा सवाल
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली विधानसभा चुनाव: झुग्गी वोटर्स पर बीजेपी की नजर, प्रधानों से मिलेंगे गृह मंत्री अमित शाह
January 9, 2025 | by Deshvidesh News