मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए… प्रवेश वर्मा ने नाम लिया और हैरान रह गईं रेखा गुप्ता, आखिरी सेकंड तक नहीं थी खबर
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

रेखा गप्ता आज दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ (Delhi CM Rekha Gupta Oath Ceremony) लेंगी. बुधवार को विधायक दल की बैठक में जब उनके नाम का ऐलान हुआ तो वह खुद हैरान थीं. रेखा खुद पहले से ये नहीं जानती थीं कि दिल्ली की कमान उनके हाथ में आने वाली है और उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. ये खुलासा रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में किया. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी. विधायक दल की बैठक में जब प्रवेश वर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा तब जाकर उनको पता चला कि वह दिल्ली की सीएम बनने जा रही हैं. उससे पहले उनको इस बारे में कुछ भी पता नहीं था. किसी शीर्ष नेतृत्व ने उनसे इस बारे में कोई बातचीत नहीं की थी.
ये भी पढ़ें- Exclusive: सीएम का नाम फाइनल, अब मंत्रियों पर सस्पेंस, ये हैं 6 नाम जो बन सकते हैं मिनिस्टर
“मैं सीएम बनने वाली हूं, नहीं जानती थी”
दिल्ली में विधायक दल की बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों ने एक के बाद एक सीनियर नेताओं को बुलाया. प्रवेश वर्मा को सबसे पहले बुलाया गया. उनके बाद विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय समेत कई और नेताओं को बुलाया गया. सभी लोग मंच पर पहुंचे और प्रवेश वर्मा ने सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रख दिया. अपना नाम सुनकर खुद रखा गुप्ता भी हैरान थीं. क्यों कि उनको पहले से इस बात का कोई अंदाजा ही नहीं था. उन्हें इस बारे में पहले से कुछ भी नहीं बताया गया था.

(दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता)
कैसे खत्म हुआ CM के नाम का सस्पेंस?
बीजेपी दिल्ली की कमान किसे सौंपने जा रही है, आखिरी लम्हे तक ये कोई नहीं जानता था. अंतिम दौर तक यह साफ नहीं था कि कौन दिल्ली का नया मुख्यमंत्री होगा. खुद रेखा गुप्ता को भी इस बात का कोई अंदाज नहीं था कि उनके नाम का प्रस्ताव दिया जाएगा. विधायक दल की बैठक के दौरान ही पार्टी ने सीएम रेस में शामिल 4 नेताओं के साथ एक अलग मीटिंग की. इसके बाद तो ये सस्पेंस और बढ़ गया. लेकिन अंतिम दौर में रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान हुआ, जो उनके लिए भी हैरान करने वाला है.

(NDTV से दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता की बातचीत)
“BJP ने साधारण बेटी पर जताया भरोसा”
दिल्ली की नई सीएम बनने जा रहीं रेखा गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने साधारण बेटी पर भरोसा जताया है. वह पीएम मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में काम करेंगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बहनों के हित में सोचते हैं. उनकी एक-एक योजना देश की हर उस महिला के लिए है जो आज तक कहीं न कहीं पीड़ित थी और शोषित थी और वंचित थी. पीएम मोदी ने अपनी सारी योजनाओं का केंद्र बिंदु बहनों को बनाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी महिलाओं के लिए अनेकों तरह की योजनाएं लाई गई हैं. इस तरह की हर योजना दिल्ली की बहनों तक पहुंचे ये उनका वादा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जिम की ट्रेनिंग से कम नहीं हैं ये 5 एक्सरसाइज, होम वर्कआउट से भी घटाया जा सकता है वजन
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Valentine Day 2025: सिंगल हैं, नो टेंशन, गैलेंटाइन सिप और पेंट के साथ इस दिन को बनाएं सुपर कूल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आपने देखी है मोनालिसा की छोटी बहन! देख लेंगे तो भूल जाएंगे महाकुंभ की वायरल गर्ल
February 15, 2025 | by Deshvidesh News