Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

मुंबई में फिर दिखा रफ्तार का कहर! तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे 2 लोगों को कुचला, एक की मौत 

January 15, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई में फिर दिखा रफ्तार का कहर! तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे 2 लोगों को कुचला, एक की मौत

नवी मुंबई के तलोजा MIDC क्षेत्र में एक भयावह हिट एंड रन हादसा हुआ है, जिसमें तेज रफ्तार वाहन चालक ने दो लोगों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क के किनारे चल रही थी और एक युवक भी उसी रास्ते पर जा रहा था. अचानक पीछे से एक कार तेज गति से आती है और दोनों को इतनी जोरदार टक्कर मारती है कि वे काफी दूर जाकर गिर जाते हैं. इस हादसे में 27 वर्षीय लालू दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 44 वर्षीय प्रमिला दास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वे जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं.

तलोजा पुलिस ने हिट एंड रन के आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. कुछ दिन पहले, इसी तरह एक स्कोडा कार ने आग से आ रही स्कूटी को टक्कर मारी थी, जिसमें दो युवतियों की जान चली गई थी.

बीते 26 दिसंबर को भी मुंबई के पास वसई में एक कार ने 6 साल के बच्चे को कुचल दिया था. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार बच्चे को टक्कर मारती है, उसे घसीटती है और फिर पिछले पहिये से उसे कुचल देती है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp