मुंबई में पूर्व ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने खेला क्रिकेट, जमकर लगाए चौके-छक्के, बोले- खुश हूं कि इस बार आउट नहीं हुआ
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

Rishi Sunak India Visit: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को मुंबई का दौरा किया, जहां उनका सफर क्रिकेट के रंग में रंगा नजर आया. पारसी जिमखाना में हुए एक खास इवेंट के दौरान उन्होंने टेनिस बॉल क्रिकेट खेला, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस खास मौके पर सुनक को सफेद शर्ट, काले पैंट और स्पोर्ट्स शूज में देखा गया, जहां उन्होंने मैदान पर खूब बल्लेबाजी की.
“मुंबई आकर क्रिकेट न खेलूं, ये कैसे हो सकता है”
ऋषि सुनक ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे बैट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और आसपास दर्शक उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुंबई की यात्रा टेनिस बॉल क्रिकेट के बिना अधूरी है.” इस मौके पर सुनक ने क्रिकेट खेलते हुए खूब आनंद लिया और बताया कि “आज ज्यादा बार आउट नहीं हुआ.” इस दौरान उनके साथ बॉडीगार्ड्स, बच्चे और ग्राउंड स्टाफ भी मौजूद थे, जो उन्हें खेलते हुए देख रहे थे.
यहां देखें पोस्ट
No trip to Mumbai would be complete without a game of tennis ball cricket. pic.twitter.com/UNe6d96AFE
— Rishi Sunak (@RishiSunak) February 2, 2025
पारसी जिमखाना का ऐतिहासिक महत्व
मुंबई के मशहूर पारसी जिमखाना की स्थापना 1885 में हुई थी. इसके पहले अध्यक्ष सर जमशेदजी जीजीभॉय और चेयरमैन जमशेदजी टाटा थे. यह स्थान मुंबई की क्रिकेट संस्कृति का केंद्र रहा है और आज भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक प्रतिष्ठित स्थल है. इस जिमखाना से कई नामी क्रिकेटर निकले हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भी पहुंचे थे सुनक
इससे पहले, शनिवार को ऋषि सुनक ने इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत की थी. इस इवेंट के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वे मंच पर हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए. ऋषि सुनक का यह भारत दौरा न सिर्फ राजनीतिक बल्कि खेल और साहित्य जगत के लिहाज से भी खास रहा. सोशल मीडिया पर उनके क्रिकेट खेलने की तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी सादगी और क्रिकेट प्रेम की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Audi कार के लोगो में क्यों होते हैं 4 छल्ले
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सिनेमाघरों में आने से 10 दिन पहले टली जिस फिल्म की रिलीज डेट, उसका आया एक्शन से भरपूर ट्रेलर, फैंस बोले- इंतजार करने लायक है
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
अवध ओझा का सुलझा मामला, चुनाव आयोग से मिलने के बाद जानिए अरविंद केजरीवाल क्या बोले
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
1 करोड़ मांगने लगा… रात 2.30 बजे सैफ के फ्लैट में क्या हुआ था, हमले की पूरी इनसाइड स्टोरी पढ़िए
January 17, 2025 | by Deshvidesh News