मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन में महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा टर्मिनस पर खाली एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड डिब्बे में 54 वर्षीय महिला से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना 2 फरवरी की सुबह की है. इसके बाद पीड़िता ने जीआरपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी की उम्र करीब 25 साल है. यह घटना खाली ट्रेन – उधना एक्सप्रेस में हुई, जो बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खड़ी थी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता और एक परिजन देहरादून एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचे थे, जो 1 फरवरी को रात 10.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंची थी. चूंकि उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए उन्होंने रात भर स्टेशन पर इंतजार करने का फैसला किया और रात 10.39 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 की ओर चले गए. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला है कि रात करीब 1.49 बजे आरोपी पीड़िता के पास पहुंचा और उसे जबरन गार्ड के डिब्बे में ले गया. जबकि उसका परिजन प्लेटफॉर्म पर सो रहा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. बांद्रा रेलवे पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (1), 115 (2) और 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम राहुल शेख बताया है, आरोपी फुटपाथ पर रहता है. पुलिस फिलहाल मामले में आगे जांच की जा रही है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पाकिस्तान में साग की तैयारी का वायरल वीडियो इंटरनेट पर खींच रहा सभी का ध्यान, क्या है इसमें खास
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
सड़क पर आदिमानव बन लोगों को डरा रहा ये सुपरस्टार, 1900 करोड़ नेटवर्थ और 60 करोड़ के बंगले का है मालिक, पहचाना क्या?
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
चेहरे से डेड स्किन हटाने के लिए नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं? जानिए ग्लोइंग स्किन का गजब नुस्खा
January 26, 2025 | by Deshvidesh News