मीना कुमारी की 72 साल पुरानी फोटो वायरल, जिसके लिए सुपरस्टार को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, बता पाएंगे नाम
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

50 के दशक में कई ऐसी फिल्में आईं थी जो आज भी लोगों की फेवरेट फिल्म की लिस्ट में शामिल है. 50 के दशक की इन फिल्मों में से एक बैजू बावरा भी है. बैजू बावरा में मीना कुमारी, भरत भूषण और सुरेंद्र अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. बैजू बावरा म्यूजिकल फिल्म थी जिसे अगर आज के समय में लोग देख लें तो इसके फैन ही हो जाएं. इस फिल्म की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ गए हैं.
प्रीमियर की फोटो हुई वायरल
बैजू बावरा को विजय भट्ट ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के प्रीमियर की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है. जिसमें मीना कुमारी अपनी बहन माधुरी, को-स्टार भरत भूषण और सुरेंद्र के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. ये फोटो फिल्म की स्क्रीनिंग की है. इस फोटो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग तो फिल्म से जुड़े फैक्ट्स भी बता रहे हैं.
फैंस ने पुरानी यादें की ताजा
बता दें बैजू बावरा 5 अक्टूबर 1952 को रिलीज हुई थी. फोटो देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस फिल्म के लिए 1954 में मीना कुमारी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. वहीं कुछ लोग चारों को साथ में देखकर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. इस फोटो को कई लोग शेयर और हजारों लोग लाइक भी कर चुके हैं.
ये है फिल्म की कहानी
बैजू बावरा की बात करें तो इसमें मुगल सम्राट अकबर की राज्यसभा के एक युवा संगीतकार बैजू की कहानी दिखाई गई है जो तानसेन को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मानता है. वो तानसेन से बदला लेने के लिए उन्हें संगीत में मुकाबले की चुनौती देता है. ये म्यूजिकल फिल्म को उस समय में काफी पसंद किया गया था.
RELATED POSTS
View all