मिलिए एक्ट्रेस अमृता राव की बहन से, एक्टिंग में आजमाया हाथ, साउथ की फिल्मों से लेकर टीवी पर किया नाम, अब करती हैं ये काम
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

शाहिद कपूर स्टारर विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव तो आपको याद ही होंगी. अपनी परफॉर्मेंस और क्यूटनेस से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था. हालांकि कुछ फिल्मों के बाद ही उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. लेकिन आज हम बात करेंगे उनकी बहन एक्ट्रेस प्रीतिका राव की. वह भी अपनी बहन अमृता की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. काफी हद तक दोनों बहनें लुक में एक जैसी ही दिखती हैं. प्रीतिका भी बेहद सुंदर हैं. उन्होंने कई टीवी की दुनिया में खास मुकाम हासिल की. उन्होंने तमिल और बाद में एक तेलुगु फिल्म के साथ साउथ इंडस्ट्री में शुरूआत की. बाद में लैंग्वेंज संबंधी दिक्कतों के कारण उन्होंने 2012 में साउथ फिल्में छोड़ने का फैसला किया.
साउथ फिल्मों को छोड़ने के बाद प्रीतिका राव मुंबई आ गईं और फिल्मों के बजाए टीवी शो करने का फैसला लिया. उन्होंने बताया था कि, “लोग अक्सर हैरान होते हैं कि मैंने बॉलीवुड को टेलीविजन के लिए छोड़ दिया! मेरे पास आशिकी 2, निर्देशक प्रदीप सरकार, निर्माता वाशु भगनानी और कुमार तौरानी की फिल्मों के ऑफर थे. वह कहती हैं कि अपनी बहन अमृता राव की वजह से ही मुझे बॉलीवुड के बारे में कई चीजें पता चली. 2008 तक ज्यादातर ए-लिस्ट प्रोजेक्ट्स में बिकनी पहनना और किस करना अनिवार्य था. मैंने खुद से समझौता नहीं करने का फैसला किया और फिल्मों के बजाय टीवी शो में काम किया. ये न केवल परिवार के अनुकूल हैं.सौभाग्य से मेरा पहला शो बेइंतेहा एक बड़ी हिट थी. इसका डब तुर्की, इंडोनेशिया, तंजानिया, अजरबैजान और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिट रहा.
उन्होंने कहा था कि मैं ब्रेक लेकर काम करती हूं. वह एक कंटेंट स्पेस में रहना स्वीकार करती है. मैं अपना काम चुन सकती हूं और काम को आसानी से छोड़ भी सकती हूं. मुझे प्रसिद्धि या पैसे का लालच नहीं है. मैं रियलिटी शो से दूर रही, क्योंकि ये आपके निजी जीवन को सार्वजनिक तमाशा बना देता है. डिजिटलीकरण के कारण सब कुछ वेब पर आ जाता है, चाहे वह फिल्में हों, टेलीविजन हो या वेब सीरीज. इसलिए अब यह मायने नहीं रखता कि आप किस प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहते हैं, बस कॉन्टेंट दिलचस्प होना चाहिए.
हालांकि बता दें कि अब उन्होंने टीवी पर एक्टिंग से भी दूरी बना ली है. अब वह अपनी बहन अमृता के रास्ते पर चल पड़ी हैं. अब वह भी एक्टिंग छोड़ कर पॉडकास्ट करती हैं. हाल ही में वह कुंभ में नजर आईं. उनके पॉडकास्ट में बड़े बड़े संत महात्मा भी नजर आते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अजीत पवार के हस्ताक्षर वाले फर्जी पत्र के जरिए नौकरी दिलाने का झांसा, ठग गिरफ्तार
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
Loveyapa Box Office Collection: दर्शकों को थियेटर तक लाने में नाकाम लवयापा, तीन में डबल डिजिट में तक नहीं पहुंची कमाई
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: 5 मिनट से भी कम समय में बनकर तैयार होगी ये रेसिपी, लंचबॉक्स के लिए है बिल्कुल परफेक्ट
February 23, 2025 | by Deshvidesh News