मार्क जुकरबर्ग ने किया 2024 में बीजेपी की हार का दावा! केंद्रीय मंत्री ने लगा दी क्लास, कही ये बात
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेटा चीफ मार्क जुकरबर्ग के 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के दावे को झूठा बताया है. दरअसल, शुक्रवार को पॉडकास्टर जो रोगन के साथ एक इंटरव्यू में, जुकरबर्ग का ये दावा गलत था कि भारत समेत अधिकांश मौजूदा सरकारें 2024 में चुनाव हार गईं. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि जुकरबर्ग का दावा “तथ्यात्मक रूप से गलत है.”
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 2024 में आम चुनावों में जीत हासिल की थी. जुकरबर्ग की गलती को लेकर वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विश्वभर में सबसा बड़े लोकतांत्रिक देश भारत ने 2024 में 640 मिलियन वोटर्स के साथ आम चुनाव 2024 का आयोजन किया था. और भारत के लोगों ने इन चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पर अपना भरोसा जताया था.”
As the world’s largest democracy, India conducted the 2024 elections with over 640 million voters. People of India reaffirmed their trust in NDA led by PM @narendramodi Ji’s leadership.
Mr. Zuckerberg’s claim that most incumbent governments, including India in 2024 elections,…
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 13, 2025
कोविड-19 महामारी ने किस तरह से सरकारों में वैश्विक विश्वास को खत्म किया और चुनावों को प्रभावित किया, इस बारे में बात करते हुए जुकरबर्ग ने कहा था, “2024 दुनिया भर में एक बहुत बड़ा चुनावी वर्ष था और भारत समेत कई देशों में चुनाव हुए. मौजूदा सरकारें मूल रूप से हर एक चुनाव हार गईं. यह किसी न किसी तरह की वैश्विक घटना है – चाहे वह इंफ्लेशन के कारण हो या कोविड से निपटने के लिए आर्थिक नीतियों के कारण… लेकिन ऐसा लगता है कि इसका वैश्विक प्रभाव पड़ा है.”
केंद्रीय मंत्री ने जुकरबर्ग के बयान का खंडन करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार निर्णायक जीत सुशासन और जनता के विश्वास का प्रमाण है.”
इस वजह से चिंता की स्थिति पैदा हो गई है, क्योंकि इस कदम को व्यापक रूप से नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को खुश करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. जुकरबर्ग के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय फैक्ट चेकिंग नटवर्क ने उन्हें एक ओपन लेटर लिखा जिसमें कहा गया है, “इनमें से कुछ देश गलत सूचनाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं, जो राजनीतिक अस्थिरता, चुनाव में हस्तक्षेप, मोब हिंसा और यहां तक कि नरसंहार को बढ़ावा देती हैं.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सड़कें टूटीं, टोल क्यों? हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; जानिए क्या कहता है नियम
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
30 की उम्र के बाद डाइट में शामिल कर लें कोलेजन बढ़ाने वाले ये फूड्स, स्किन रहेगी बिल्कुल टाइट
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
26 साल बड़े हीरो की बनेगी हीरोइन, कभी बच्ची बनकर इस एक्टर के साथ किया था काम अब उसी के साथ पर्दे पर करेगी रोमांस…
February 21, 2025 | by Deshvidesh News