“मानसिक रूप से स्थिर नहीं”: शराब नीति मामले में ‘CAG रिपोर्ट’ पर BJP vs AAP और कांग्रेस
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Liquor Case And CAG Report: दिल्ली की विवादास्पद शराब नीति के संबंध में लीक हुई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) रिपोर्ट पर BJP ने आज AAP पर अपना हमला तेज कर दिया. वहीं सीएजी रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए आप नेता संजय सिंह ने पूछा कि क्या कथित रिपोर्ट भाजपा कार्यालय से आए हैं.
इस रिपोर्ट में कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में बड़ी चूक और उल्लंघनों को रेखांकित किया गया है. रिपोर्ट ने 5 फरवरी के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले एक नया विवाद पैदा कर दिया है.
हालांकि, CAG रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर अभी जारी नहीं की गई है.
कथित कैग रिपोर्ट में क्या है?
कथित सीएजी रिपोर्ट के कुछ हिस्से सार्वजनिक डोमेन में पहुंच गए हैं. इसमें आरोप लगाया गया है कि दिल्ली सरकार की शराब नीति के कारण राज्य को 2,026 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, जिसमें सरेंडर किए गए खुदरा शराब लाइसेंसों को फिर से निविदा देने में विफलता के कारण 890 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. जोनल लाइसेंसधारियों को दी गई छूट से कथित तौर पर 941 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नुकसान हुआ.
इसके साथ ही उपराज्यपाल (एलजी), कैबिनेट और विधानसभा की प्रमुख मंजूरियों को कथित तौर पर नजरअंदाज कर दिया गया. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने एक विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को नजरअंदाज कर दिया.
भाजपा ने कथित रिपोर्ट को भुनाते हुए आप सरकार पर घोर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है.
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, “अगर उनकी (आप) नीतियां इतनी अच्छी थीं तो उन्होंने इसे वापस क्यों लिया? आज आप के पास दिल्ली की टूटी सड़कें, घरों में गंदा पानी, बिजली के बढ़ते बिल, कूड़े के पहाड़ और प्रदूषण का कोई जवाब नहीं है. आज दिल्ली की जनता ‘आप-दा’ से मुक्ति चाहती है.”
संजय सिंह बीजेपी पर बरसे
आप सांसद संजय सिंह ने कथित रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया. संजय सिंह ने पूछा, “सीएजी रिपोर्ट कहां है? क्या आपके पास कोई प्रति है? क्या यह भाजपा कार्यालय में बनाई गई है? भाजपा डरी हुई है. वे मानसिक रूप से अस्थिर हो गए हैं. हम हर बात पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. एक तरफ, वे कह रहे हैं कि सीएजी रिपोर्ट अभी पेश नहीं किया गया है, लेकिन दूसरी ओर, वे कहते हैं कि इसे जारी कर दिया गया है, इसका क्या मतलब है?”
कांग्रेस ने बताया ‘घोटाला’
कांग्रेस (Congress) भी इस हमले में शामिल हो गई है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कैग रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने में देरी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इससे रिपोर्ट को दबाने के लिए भाजपा और आप के बीच समझौते का संकेत मिलता है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस नीति को “स्पष्ट घोटाला” बताया और केजरीवाल सरकार पर सरकारी धन की बर्बादी का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-
राहुल गांधी कब उतरेंगे दिल्ली के रण में? अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ाने आ रहे ये नेता
“यूपी, बिहार से ‘फर्जी’ मतदाता लाकर…”: केजरीवाल के इस बयान पर जानिए कैसे मचा महाभारत
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
विद्युत जामवाल मां के कहने पर पहुंचे महाकुंभ स्नान करने, बोले- ये एक दिव्य स्थान
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
मां बीमार, नौकरी चली गई, पैसे नहीं… सैफ के हमलावर ने पुलिस को और क्या-क्या बताया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
Bihar Election Results 2024 Live: वैशाली में लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी ने लहराया जीत का परचम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News