माथे पर चोट, खून से लथपथ… दिलजीत दोसांझ ने शेयर की लेटेस्ट फोटो ने किया फैंस को हैरान, जानें क्या है इसके पीछे कारण
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत सिंह ने कुछ देर पहले अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है, जिसमें वह उनके चेहरे पर चोट लगी हुई है और वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं. हालांकि चिंता मत कीजिए यह असली नहीं बल्कि नकली खून और चोटे हैं, जो उनकी अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 की पहली झलक है. इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, मैं अंधेरे को चैलेंज देता हूं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
तीन तस्वीरों में से पहली में दिलजीत को फर्श पर बैठे हुए देखा जा सकता है. वह सिंपल कुर्ता पजामा और पगड़ी पहने खून से लथपथ और चेहरे पर चोट के निशान में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में एक्टर के चेहरे की हाल त और खराब दिख रही है, जो फिल्म की दर्द भरी कहानी को बयां कर रहा है. तीसरे फोटो में एक्टर दो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं.
दिलजीत के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं. यह अमेजिंग लग रही है. दूसरे यूजर ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर की है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दिलजीत की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 जसवंत सिंह खालरा पर आधारित एक बायोपिक है, जो पिछले साल से चर्चा में थी. इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से 85 से 120 कट के चलते कई रुकावटों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं फिल्म से खालरा नाम हटाए जाने का भी मामला शामिल है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जॉर्ज सोरोस दूसरे देशों की राजनीति को अस्थिर करने के लिए करते हैं पैसों का इस्तेमाल : जॉर्जिया मेलोनी
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
Sonia Gandhi Health Update: सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ को कैसे लग सकती है 15 हजार करोड़ रुपये की चपत? जान लीजिए शत्रु संपत्ति क्या होता है
January 24, 2025 | by Deshvidesh News