महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये चीजें, पूरे साल जमकर बरसेगी भगवान शिव की कृपा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि को हिन्दू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. यह पर्व फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इसे शिव भक्त पूरे भक्तिभाव से मनाते हैं. इस मौके पर व्रत और अनुष्ठान करने की परंपरा है. महाशिवरात्रि के दिन अगर आप अपने घर या कार्यस्थल पर कुछ विशेष वास्तु टिप्स का पालन करते हैं तो यह आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति ला सकता है. सबसे पहले इस दिन घर की सफाई का विशेष ध्यान रखें. साफ-सफाई से सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा के लिए उत्तर-पूर्व दिशा सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है. इस दिशा में भगवान शिव की मूर्ति या फोटो स्थापित कर पूजा-अर्चना करें. पूजा स्थल पर रुद्राक्ष, बेलपत्र और गंगाजल का उपयोग करना अत्यंत शुभ माना जाता है. महाशिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और स्वच्छ कपड़े पहनकर भगवान शिव की आराधना करें. इस दिन महिलाएं विशेष रूप से शिवलिंग पर जल, दूध और शहद अर्पण करके परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर सकती हैं. महाशिवरात्रि का व्रत रखने वालों के लिए यह सलाह दी जाती है कि वे संयमित रहें.
Pradosh Vrat 2025: कब रखा जाएगा फरवरी महीने का आखिरी प्रदोष व्रत, जानिए भोलेनाथ को कैसे करें प्रसन्न
महाशिवरात्रि पर शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 26 फरवरी 2025, बुधवार को मनाया जाएगा. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 26 फरवरी को सुबह 11:08 बजे होगा और इसका समापन 27 फरवरी को सुबह 8:54 बजे होगा. महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की निशिता काल पूजा का समय इस प्रकार है. निशिता काल पूजा मुहूर्त 27 फरवरी को मध्यरात्रि 12:09 बजे से 12:59 बजे तक है.
रुद्राक्ष लाना शुभ
रुद्राक्ष को भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न माना जाता है. महाशिवरात्रि से पहले घर में रुद्राक्ष लाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. इसे घर में रखने से रोग, दोष और दुख दूर होते हैं जिससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
ला सकते हैं ये चीजें भी
महाशिवरात्रि से पहले आप अपने घर में पारद का शिवलिंग लाकर स्थापित कर सकते हैं. रोजाना इस शिवलिंग (Shivling) की विधि-विधान से पूजा करने से साधक को वास्तु दोष और पितृ दोष जैसी कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
शिव परिवार की तस्वीर
महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने घर में शिव परिवार की तस्वीर लाना शुभ माना जाता है. इस तस्वीर में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय, नंदी और वासुकी शामिल होने चाहिए. ऐसी तस्वीर घर में रखने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
ये पौधे लगा सकते हैं
महाशिवरात्रि से पहले भगवान शिव की कृपा पाने के लिए आप अपने घर में कुछ विशेष पौधे लगा सकते हैं. इनमें बेलपत्र और शमी के पौधे प्रमुख हैं. बेलपत्र का पौधा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इसकी पत्तियां पूजा में उपयोग की जाती हैं. शमी का पौधा भी धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यह शनि दोष को कम करने में सहायक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, शमी का पौधा घर की दक्षिण दिशा में लगाना शुभ होता है.
तांबे का कलश
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर तांबे का कलश खरीदना और घर में स्थापित करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से परिवार में मिठास और समृद्धि बनी रहती है. इस दिन तांबे के कलश से शिवलिंग पर जल अर्पित करना भी अत्यंत मंगलकारी होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्यों आजकल के पेरेंट्स बच्चों को नहीं खाने दे रहे शुगर, जान लेंगे तो आप भी करेंगे तौबा, खुल जाएँगी आंखें
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
रोज सुबह खाली पेट शहद में कलौंजी डालकर खाने से क्या होगा? फायदे होंगे ऐसे कि हमेशा करेंगे सेवन
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
पीएम मोदी के संदेश पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, श्रद्धालुओं की सेवा करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
February 24, 2025 | by Deshvidesh News