Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाराष्ट्र में प्रेग्नेंसी का दुर्लभ मामला, 5 लाख में से एक महिला में होता है ऐसा, दुनियाभर में अब तक बस 200 केस 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

महाराष्ट्र में प्रेग्नेंसी का दुर्लभ मामला, 5 लाख में से एक महिला में होता है ऐसा, दुनियाभर में अब तक बस 200 केस

Rare Pregnancy Case: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में 32 वर्षीय गर्भवती महिला में फ़ीटस इन फ़ीटू (Fetus in fetu) एक दुर्लभ जन्मजात विकृति पाई गई. इसमें, एक विकृत भ्रूण अपने जुड़वां भ्रूण के शरीर के अंदर विकसित होता है. इस स्थिति को भ्रूण में भ्रूण भी कहा जाता है. जो एक अत्यंत दुर्लभ स्थिति है जिसमें एक विकृत भ्रूण दूसरे भ्रूण के शरीर में स्थित होता है. एक अधिकारी ने कहा, कि दुर्लभ जन्मजात विसंगति का पता कुछ दिन पहले चला जब महिला, जो 35 सप्ताह की गर्भवती है, नियमित जांच के लिए बुलढाणा जिला महिला अस्पताल गई थी. अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में महिला की सोनोग्राफी के दौरान डॉक्टरों को इस स्थिति के बारे में पता चला.

यह भी पढ़ें: काजू, बादाम और किशमिश से भी टेस्टी और लाभकारी है ये मेवा, इसे भिगोकर खाने का भी कोई झंझट नहीं

‘भ्रूण में भ्रूण’ सबसे दुर्लभ मामला

अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि ‘भ्रूण में भ्रूण’ सबसे दुर्लभ मामलों में से एक है, जो पांच लाख में से एक को होता है.

दुनियाभर में ऐसे बहुत कम मामले:

उन्होंने कहा कि अब तक (दुनिया भर में) केवल 200 ऐसे मामले सामने आए हैं, वह भी प्रसव के बाद, जिनमें भारत में 10-15 मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा, “लेकिन मैं भाग्यशाली और सतर्क था कि इस बच्चे में कुछ असामान्य बात देखी, जो लगभग 35 सप्ताह का है, कुछ हड्डियों और पेट में भ्रूण जैसी संरचना के साथ सामान्य रूप से बढ़ रहा भ्रूण है.”

यह भी पढ़ें: भुने जीरे को गुनगुने पानी के साथ खाने के चमत्कारिक फायदे गिनाते हैं पुराने लोग, जानिए ऐसा करने से क्या कमाल होगा

डॉक्टर ने की दुर्लभ गर्भावस्था की पुष्टि

“मुझे तुरंत लगा कि यह सामान्य नहीं है. यह ‘भ्रूण में भ्रूण’ था, जो दुनिया के सबसे दुर्लभ मामलों में से एक है. हमने दूसरी राय मांगी थी और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. श्रुति थोरात ने मामले की पुष्टि की थी.” अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि महिला को सुरक्षित प्रसव और आगे की प्रक्रिया के लिए पड़ोसी छत्रपति संभाजीनगर में एक चिकित्सा सुविधा के लिए भेजा गया है.

Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp