महाकुंभ 2025 में पहुंचे रशिया से आए 7 फुट लंबे ‘मस्कुलर बाबा’, वायरल तस्वीर से मचा हंगामा
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

Muscular Baba At Maha Kumbh: महाकुंभ मेला 2025 में जनता का सैलाब उमड़ चुका है. कहा जा रहा है कि इस बार संगम में डुबकी लगाने के लिए 40 करोड़ लोग महाकुंभ मेला 2025 में पहुंच रहे हैं. बीती 13 जनवरी से शुरु हुआ महाकुंभ 45 दिनों तक यानि 26 फरवरी तक चलने वाला है. महाकुंभ में ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया से भी कई लोग यहां अपने पाप धोने आ रहे हैं. यहां दिन ब दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम वाली नदी में डुबकी लगाने के पैदल चलकर भी यहां पहुंच रहे हैं. वहीं, इस महा मेले में तरह-तरह के बाबा और साधु संत भी नजर आ रहे हैं. इन संतों में एक संत ऐसा भी है, जिस पर सबका ध्यान जा रहा है. यह एक विदेशी संत है, जोकि रूस से है और 7 फुट लंबा और दमदार मसल वाला है. साधु बनने के बाद इन्होंने अपना नाम आत्मा प्रेम गिरि महाराज रख लिया है, जिन्हें मस्कुलर बाबा के नाम से भी जाना जाता है.
महाकुंभ पहुंचा मस्कुलर बाबा (7 Foot Tall Muscular Baba)
इस रशियन बाबा ने अपने गले और बाजुओं में रुद्राक्ष की मालाएं डाली हुई हैं. कहा जा रहा है कि इस बाबा ने हिंदूवाद के लिए अपना जीवन समर्पण कर दिया है और बीते 30 साल से हिंदू धर्म से जुड़ा है. अपनी टीचर की जॉब छोड़कर इस मस्कुलर बाबा ने अध्यात्म का रास्ता पकड़ लिया है. यह बाबा नेपाल में रहते हैं, जो जूना अखाड़ा के भी सदस्य हैं. दरअसल, महाकुंभ से इनका नाम तब चर्चित हुआ जब एक यूजर ने बाबा की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. तस्वीर में आप बाबा की दमदार बॉडी और चमकता हुआ चेहरा देख सकते हैं. वहीं, इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं.
महाकुंभ में पहुंच रहे नए-नए बाबा (Baba and Saint at Mahakumbh 2025)
आत्मा प्रेम गिरि के अलावा और भी कई लोग भी अपनी जॉब छोड़कर यहां महाकुंभ 2025 में पहुंचे हैं. इसमें एक नाम है अभय सिंह उर्फ ‘आईआईटी बाबा’ का है, जो कि हरियाणा से है. अभय ने अपना शानदार करियर छोड़ अध्यात्म की ओर कदम बढ़ा दिया है और सोशल मीडिया पर कुंभ के बारे में बता रहे हैं. आईआईटी बाबा को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. आईआईटी बाबा ने अपने एक वीडियो में कहा है कि मां-बाप भगवान नहीं होते हैं. इसके बाद लोगों ने इस आईआईटी बाबा की जमकर क्लास लगाई और इसे फेक साधु संत बता दिया है. वहीं, महाकुंभ में एक कबूतर वाला बाबा भी खूब पॉपुलर हो रहा है. इस बाबा के सिर पर कबूतर बैठा रहता है. इस बाबा का महंत राजपुरी जी महाराज है. अब महाकुंभ से बार-बार ऐसे ही तरह-तरह के बाबा और संत-साधु की खबरें सुनने को मिल रही है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बाबा के हाथ-पैर में उंगलियों का ढेर, वायरल Video देख लोग हैरान, बोले- ये हमारे गोला का नहीं लगता
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
बच्चे की याददाश्त है कमजोर, तो आज से ही खिलाना शुरू कर दें ये एक ड्राई फ्रूट, पढ़ते ही दिमाग में छप जाएगी…
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Election Results 2025: बुराड़ी विधानसभा सीट पर AAP के संजीव झा आगे, क्या जीत का रिकॉर्ड रहेगा बरकरार ?
February 8, 2025 | by Deshvidesh News