महाकुंभ स्नान को गई थी महिला, गंगाजल की जगह ले आई ये कैसी चीज, करोड़ों लोगों को क्यों नहीं आया नजर
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Bathua Saag From Kumbh Mela: सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला कहा जाने वाला महाकुंभ (Maha Kumbh Mela Viral Video) चल रहा है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए करोड़ों लोग आ रहे हैं. लोग यहां गंगा जमुना सरस्वती के संगम तट पर स्नान करके पुण्य कमा रहे हैं. महाकुंभ मेले में ऐसी कई चीजें हैं जो लोग अपने साथ याद के तौर पर ले जा रहे हैं. लेकिन इन चीजों के बदले एक महिला (Women bring Bathua from Maha Kumbh Mela) महाकुंभ से ऐसी चीज ले आई जिसका लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. जी हां ये महिला गंगाजल या कोई पवित्र चीज नहीं बल्कि बथुआ लेकर आई है. महाकुंभ मेले के पास इस महिला को बथुआ तोड़ते देखा गया. इसका वीडियो भी बकायदा वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं कि ये क्या माजरा था.
इंडिया की मां ऐसी ही होती हैं (Indian Mother Pick Bathua saag from Kumbh Mela)
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मेला परिसर के आस पास बथुआ को तोड़ती नजर आ रही है.
- इस महिला ने मेला परिसर के आस पास बथुआ देखा तो उसे तोड़ने से खुद को रोक नहीं पाई.
- इस महिला की बेटी ने पूछा कि क्या है तो इस महिला ने कहा कि बथुआ है.
- इसके बाद महिला ने बथुआ तोड़ा और दिखाया.
- महिला ने कहा कि काफी फ्रेश बथुआ है और वो इसे तोड़कर घर ले जा रही है.
- जिस बथुए को लोग घास फूस समझ कर नजरअंदाज करते हुए निकल रहे थे.
- उसे एक मां ने देखा, परखा और तोड़कर थैली में भर लिया.
- महिला ने कहा कि वो इसे घर ले जाकर बनाएगी.
- आपको बता दें कि बथुआ बिहार और यूपी में काफी फेमस हरी सब्जी के तौर पर गिना जाता है.
- बथुए का साग बनाया जाता है और बथुए का रायता और पूरी भी बड़े ही शौक से खाई जाती है.
वीडियो पर आ रहे हैं तरह-तरह के कमेंट्स (Video got Viral on Social Media)
- महिला की बेटी वीडियो में कहती नजर आ रही है कि लीजिए हम महाकुंभ से बथुआ लेकर जा रहे हैं.
- बेटी ने कहा भारत में मां ऐसी ही होती हैं.
- सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
- लोग इस पर तरह तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
- यूजर कह रहे हैं कि भारतीय मां ऐसी होती हैं जिन्हें किसी भी जगह अपने काम की चीज दिख ही जाती है.
- एक यूजर ने लिखा है – ये भारतीय महिलाओं की पारखी नजर का कमाल है.
महाकुंभ से याद के तौर पर लाएं ये चीजें (Bring These Things from Kumbh Mela)
- महाकुंभ सदियों में एक बार आता है. इस बार महाकुंभ मेला 144 साल बाद लग रहा है.
- यहां पवित्र स्नान के बाद कुछ खास चीजों को घर पर लाने की बात कही जाती है.
- माना जाता है कि इन पवित्र चीजों को घर ले जाने पर किस्मत बदल जाती है.
- इसलिए महाकुंभ में स्नान के बाद लोग याद के तौर पर कुछ खास चीजें घर लेकर जा रहे हैं.
- इन खास चीजों में सबसे पहले गंगाजल का नाम आता है, लोग बोतलों में भरकर संगम तट का गंगाजल ले जा रहे हैं.
- गंगाजल के अलावा लोग संगम तट की रेत यानी संगम की मिट्टी को भी निशानी के तौर पर घर ले जा रहे हैं.
- मान्यता है कि संगम की मिट्टी को घर के आंगन या पूजा घर में रखने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है.
- इसके अलावा श्रद्धालु रुद्राक्ष की माला भी घर ले जा रहे हैं. इसे भी पवित्र कहा जाता है.
- शास्त्रों में रुद्राक्ष को भगवान शिव का प्रतीक कहा गया है, इसलिए महाकुंभ में रुद्राक्ष खूब बिक रहा है.
- महाकुंभ से लौटते वक्त लोग छोटा और बड़ा शिवलिंग भी ला रहे हैं. इसे घर ले जाकर इसकी स्थापना और पूजा की जाएगी.
- महाकुंभ मेले में छोटी रामायण और पूजा की किताबें भी खूब बिक रही है.
- माना जा रहा है कि 144 साल में पड़े महाकुंभ के अवसर पर इन चीजों को घर पर लाने से बरकत होती है.
बथुआ खाने पर सेहत को होने वाले फायदे | Health Benefits Of Eating Bathua
कब्ज से मिलती है राहत
बथुआ के सेवन से कब्ज (Constipation) की दिक्कत दूर हो जाती है. बथुआ में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है और इसमें लैक्सेटिव गुण होते हैं जो इसे पाचन के लिए अच्छा बनाते हैं. बथुआ में वॉटर कंटेंट भी अच्छी मात्रा में होता है इसीलिए इसे कब्ज से छुटकारा पाने के लिए खाया जा सकता है.
खून होता है साफ
ऐसे कई फूड्स हैं जिन्हें खून साफ करने के लिए खाया जाता है. बथुआ भी खाने की इन्हीं चीजों में शामिल है. बथुआ खाने पर खून साफ होता है जिससे स्किन पर भी निखार नजर आने लगता है.
आंखों के लिए है अच्छा
आंखों की सेहत अच्छी रखने के लिए भी बथुआ खाया जा सकता है. बथुआ में जिंक और आयरन की अच्छी मात्रा होती है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार है. अगर आपकी आंखें भी कमजोर होने लगी हैं और आंखों से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं तो अपनी डाइट में बथुआ को शामिल कर सकते हैं.
घट सकता है वजन
100 ग्राम बथुआ में केवल 43 कैलोरी होती है. इस चलते वजन घटाने (Weight Loss) की डाइट में बथुआ को शामिल किया जा सकता है. बथुआ हरी सब्जी है और हरी सब्जियों को खासतौर से वजन घटाने की डाइट में शामिल किया जाता है.
हेल्दी होने लगते हैं बाल
प्रोटीन, खनिज और अन्य विटामिन से भरपूर बथुआ बालों को जड़ों से पोषण देता है. इसका सेवन बालों का झड़ना रोकता है और बालों को मुलायम भी बनाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वो सुपरस्टार जिसे देखने के लिए अपनी शादी में राजकपूर की पत्नी ने उठा लिया था घूंघट, नाराज हो गए थे शो मैन, जिंदगी भर नहीं की बात
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
चीन को ताना, मंगल तक है जाना… अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
Fixed Deposit: देश भर में बैंक क्यों बढ़ा रहे FD रेट्स, क्या ग्राहकों के लिए बेहतर रिटर्न पाने का सुनहरा मौका?
January 15, 2025 | by Deshvidesh News