महाकुंभ भगदड़ में 30 से ज्यादा मौतें: हादसे का सबसे दर्दनाक पल… घायल परिजन को सांसें देती रही महिला
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज महाकुंभ (Maha kumbh 2025) में बुधवार तड़के मौनी अमवस्या के स्नान से पहले भगदड़ की दर्दनाक घटना में 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान चली गई. इस हादसे में 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम भरे गले से इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस हादसे के दौरान की कुछ दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में एक महिला अपने परिजन की जान बचाने के लिए मुंह से उसे सांस देती नजर आई.
घायल परिजन को सांस देती महिला.., महाकुंभ हादसे का सबसे दर्दनाक पल#Mahakumbh pic.twitter.com/19l6LzhNBc
— NDTV India (@ndtvindia) January 29, 2025
इस वीडियो में महिला परिजन की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वीडियो बेहद दर्दनाक है. आसपास समान बिखरे हुए हैं. पानी बोतल पड़ी हुई है और जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद जारी है.

मुख्यमंत्री योगी की श्रद्धालुओं से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. सीएम योगी ने लिखा- मां गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पीएम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उनसे प्रयागराज में मची भगदड़ को लेकर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने श्रद्धालुओं को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में हुई घटना अत्यंत दु:खद है, मर्माहत करने वाली है।
मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि व मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं… pic.twitter.com/IuJ8Sz2GTh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2025
कोई अफवाह पर ध्यान न दें
प्रशासन श्रद्धालुओं के साथ पूरी तत्परता से सहयोग कर रहे हैं. कोई अफवाह पर ध्यान न दें. लोग सहयोग करें. जहां हैं, वही स्नान करके निकल जाएं. सारे घाट गंगा जी के ही घाट हैं. अगर आप कोई अफवाह फैलाते हैं तो उससे बड़ी घटना हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए और जहां है वहीं पर स्नान किया जाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें-:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पाकिस्तान की बहू बनने वाली हैं राखी सावंत! इस एक्टर से रचाने जा रही हैं तीसरी शादी ?
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आपने देखा कुत्ते की शक्ल वाला ये पर्वत? दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी किनारे है मौजूद, देखें वायरल पोस्ट
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Election Result: क्या आम आदमी पार्टी बचा पाएगी ओखला का किला?
February 8, 2025 | by Deshvidesh News